Ballia News: धनु ठाकुर के संग पूरा नौरंगा, कोशिश यही कि अपना रुख बदल लें माँ गंगा - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Ballia News: धनु ठाकुर के संग पूरा नौरंगा, कोशिश यही कि अपना रुख बदल लें माँ गंगा

वो कहते हैं ना- अगर है हौसला हमारे अंदर तो हवाओं का रुख मोड़ देंगे, है जज़्बात हमारे अंदर तो वक़्त को भी पीछे छोड़ देंगे हमारे वज़ू...


वो कहते हैं ना-
अगर है हौसला हमारे अंदर तो
हवाओं का रुख मोड़ देंगे,
है जज़्बात हमारे अंदर तो
वक़्त को भी पीछे छोड़ देंगे
हमारे वज़ूद की कहानी इतिहास कहेगा
हम हर रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
Ballia News: धनु ठाकुर के संग पूरा नौरंगा, कोशिश यही कि अपना रुख बदल लें माँ गंगा

कहते हैं कि कुछ बदली नहीं जा सकती, जैसे प्रकृति का रुख। लेकिन कोशिश तो कर सकते हैं। क्या पता प्रकृति रुकने के लिए हमारे प्रयासों का प्रतिक्षा कर रही हो। क्या पता हमारा इम्तिहान ले रही हो।

कुछ लोग इम्तिहान के नाम से डर जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इम्तिहान में इस कदर पास होते हैं कि वक़्त भी उनको सलाम करता है।


नौरंगा ग्राम सभा के युवा प्रत्याशी जिनके जोश और जज़्बे को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।नौरंगा ग्राम सभा के विकास के लिए जी जान से हर प्रयास में  आगे नज़र आते हैं।

कल एक और प्रयास धनु ठाकुर के द्वारा किया जा रहा है। गंगा का कटान रोकने के लिए उनके द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आप सभी सरीक होकर ना सिर्फ इस अभियान को सफल बना सकते हैं बल्कि एक गांव की भलाई के लिए आप भी अपना एक कदम आगे बढ़ा सकते हैं।

कहते हैं कि "मानव जब ज़ोर लगाता है तो पत्थर  भी पानी बन जाता है"। तो कल और प्रयास का खास मौका। इस अभियान में आप भी लगाईये जी जान। 
 नीचे का विवरण पढ़िए: 
आप सभी सम्मानित ग्राम वासियों एवं युवा साथियों से नम्र निवेदन एवं विनती हैं कि कल दिनांक 03/05/2020 दिन रविवार को हर व्यक्ति 2,3 बोरी लेकर अधिक से अधिक संख्या में चले! 

*विषय : गंगा जी के धार को मोड़ने के लिए बोडी डालने हेतु*

*स्थान : श्री मदन ठाकुर जी के घेरान के सामने* 

*समय: 07 बजे सुबह*

*सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हम लोगों को बोडी डालने का कार्य करना हैं*

*आपका*
*धनु ठाकुर,नौरंगा*

No comments

Advertisment