कारनामेपुर बाजार में पसरा सन्नाटा - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

कारनामेपुर बाजार में पसरा सन्नाटा

कोरोना का कहर इस कदर फैला हुआ है कि शहर से लेकर गाँव तक अब खामोश होने लगा है। रफ्तार से कोरोना गांव में दस्तक देने लगा है। इस वा...

कोरोना का कहर इस कदर फैला हुआ है कि शहर से लेकर गाँव तक अब खामोश होने लगा है। रफ्तार से कोरोना गांव में दस्तक देने लगा है।


इस वायरस की वज़ह से कारनामेपुर बाज़ार का दृश्य देख सकते हैं। हमेशा चहल-पहल रहने वाले इस छोटे से बाज़ार में अचानक सन्नाटा फैल चुका है।

कोरोना वायरस के आगमन पास के क्षेत्र में होने की खबर ने लोगों को झंकझोर कर रख दिया और रफ्तार अचानक थम गई। 

बद से बदतर होते इस बाज़ार की तस्वीरें सोचने पर मजबूर कर दे रहीं हैं कि फिर कब से यहां रौनक दिखाई देगी? कब से यहां की ज़िंदगानी पटरी पर लौटेगी? 

यह तो वक़्त बताएगा। लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि कारनामेपुर बाजार को अगके आदेश के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है।

No comments

Advertisment