आज दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रही है. इस संक्रमण ने ख़ास तौर पर अमेरिका (COVID 19 in America) को हिला कर रख दिया है. लेकिन सभी...
आज दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रही है. इस संक्रमण ने ख़ास तौर पर अमेरिका (COVID 19 in America) को हिला कर रख दिया है. लेकिन सभी को यह पता है कि अमेरिका हर चुनौती से लड़ने में सक्षम रहा है. हर खराब से खराब परिस्थिति का सामना करना जानता है.
![]() |
Seattle 1918 with a conductor turning away a man without a mask. |
चलिए सन 1918 में चलते हैं, जब (Spanish influenza) ने दुनिया में दस्तक दिया था. अमेरिका उस समय भी तबाह हो चुका था. स्पेन से आये इस फ़्लू (The Spanish flu Epidemic) ने अमेरिका की भागती-दौड़ती ज़िन्दगी पर जैसे अचानक ब्रेक लगा दिया था. लोग परेशान हो चुके थे. दिन पर दिन मौत और संक्रमण का आंकडा बढ़ता जा रहा था.
Spanish influenza 1918 से उस समय अमेरिका में कुल 6 लाख लोगों की मौत हो गई थी और पूरी दुनिया में करीब 50 लाख लोगों की जीवन लीला इस वायरस ने समाप्त कर दिया था.
लेकिन न्यूयॉर्क (Spanish influenza in New York) के लोग उस समय सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing in New York) तो अपनाते ही थे. पर मास्क पहनकर इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सतर्कता से अपना हर कदम आगे बढ़ाते थे.
देखिये न्यूयॉर्क के लोगों की वो तस्वीरें जो इससे पहले आप शायद नहीं देखे होंगे.
![]() Image: New York Times |
A street cleaner in New York during an outbreak of Spanish influenza, which hit in 1918. |
इन तस्वीरों को देखकर आप बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं कि स्पैनिश फ्लू (Spanish Flu in America) के समय अमेरिका में लोग किस तरह अपने आपको, अपने समाज को और अपने देश को बचाने में लगे हुए हैं.
NEWYORK की इन तस्वीरों को देखकर आप यह बात बखूबी समझ सकते हैं कि कोरोना जैसे वायरस से बचने के लिए हमें भी इस समय इसी तरह का सुरक्षा कवच अपनाने की ज़रूरत है.
No comments