India VS China LAC: कर्नल संतोष बाबू की माँ ने कहा 'बेटे की शहादत पर गर्व है' - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

India VS China LAC: कर्नल संतोष बाबू की माँ ने कहा 'बेटे की शहादत पर गर्व है'

मुझे अपने बेटे पर गर्व है जिसने मातृभूमि के लिए बलिदान दिया लेकिन एक मां के रूप में, मैं आज दुखी हूं’. उन्होंने आगे कहा कि वह मेरा इकलौता ...

मुझे अपने बेटे पर गर्व है जिसने मातृभूमि के लिए बलिदान दिया लेकिन एक मां के रूप में, मैं आज दुखी हूं’. उन्होंने आगे कहा कि वह मेरा इकलौता बेटा था. मुझे दोपहर में इस बारे में पता चला जबकि मेरी बहू को सुबह ही खबर मिल गई थी.

बीते दिनों हुई चीन की हिंसक झड़प में कर्नल संतोष बाबू (B Santosh Babu) शहीद हो गए। जिस पर उनकी माँ ने गर्व करते हुए कहा- 'अपने बेटे की शहादत पर गर्व है, साथ ही इस बात का दुख भी है कि उनका इकलौता बेटा अब कभी वापस नहीं आएगा'। 

आपको बता दें कि कर्नल संतोष 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे और डेढ़ साल से सीमा पर तैनात थे. वह अपने पीछे पत्नी संतोषी, एक 9 साल की बेटी अभिनव और एक 4 साल का बेटा अनिरुद्ध को छोड़ गए हैं.

जैसा कि आपको विदित होगा कि LAC पर भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें मिली जानकारी के अनुसार भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं और चीन के 43 जवानों की हताहत होने के खबर आ रही है। इन्हीं शहीद हुए भारतीय सैनिकों में से एक हैं- कर्नल संतोष बाबू।

कर्नल संतोष बाबू की बहादुरी को 5minutes news सलाम करता है और उनकी शहादत पर गर्व करता है।

No comments

Advertisment