HoroScope Daily: इन राशि वालों के लिए शुभ है मंगलवार - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

HoroScope Daily: इन राशि वालों के लिए शुभ है मंगलवार

आपकी राशि (Your HoroScope) का लगाव आपकी जीवन से होता है. क्योंकि हर राशि में कहीं ना कहीं हमारी और आपकी दिनचर्या छुपी होती है. दैनिक राशि ...

आपकी राशि (Your HoroScope) का लगाव आपकी जीवन से होता है. क्योंकि हर राशि में कहीं ना कहीं हमारी और आपकी दिनचर्या छुपी होती है. दैनिक राशि (HoroScope Daily) दैनिक राशि से पता चलता है कि आज हमारी ज़िंदगी में क्या होने वाला है या क्या बदलाव होने जा रहा है? 
HoroScope Daily: इन राशि वालों के लिए शुभ है मंगलवार

5minutesnews आपके लिए हर रोज लेकर आता है, आपका आज (HoroScope Today) का राशिफल. पढ़िए और अच्छा लगे तो कमेंट ज़रूर कीजिये. 


Your HoroScope: इन राशि वालों का दिन आज होने जा रहा है शानदार


मेष- आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है. मानसिक संतुलन सही रहेगा. ध्यान और योग का आश्रय लें. धन का आगमन आपकी परेशानी को दूर कर सकता है. घरेलू ज़िंदगी सुकूननुमा और खुशनुमा रहेगी. किसी ऐसे लोगों से आपको मुलाक़ात होगी, जिनसे आपके अतीत के संबंध थे. आज बड़ी मुश्किल से फंसने से बच सकते हैं. धन का अपव्यय ना करें.

वृष- बिना वज़ह आज घर से बाहर ना निकलें. आज निवेश के लिए शुभ दिन है. आत्म-विश्वास मजबूत होगा. किसी पुराने निवेश से फायदा हो सकता है. बड़े बुजर्गों का साथ और सहयोग मिलेगा. आप अपने प्रिय के साथ आप अच्छा बर्ताव करेंगे. जीवनसाथी के लिए आप कुछ अच्छा कार्य करेंगे. किसी पेड़ के पास बैठकर आप सुकून महसूस करेंगे. बजरंग बाण का पाठ करें.

मिथुन- आज आपका दिन उतार-चढ़ाव में व्यतीत हो सकता है. अपने सेहत के प्रति ध्यान दें. गृह-नक्षत्रों की चाल आपके लिए अच्छी नहीं है. अपने धन को आप सुरक्षित रखें. अपनों के साथ अच्छा बर्ताव सुखद परिणाम  देगा. आज दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है, सावधान रहें. खाली समय को व्यर्थ ना जाने दें. जीवन साथी के चलते  मानसिक अशांति रहेगी. आज आप अकेला महसूस करेंगे.

कर्क- आज आपका दिन बेहतर परिणाम देगा. आज आप सुकून महसूस करेंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में बेहतर सुधार होगा. कोई नया रिश्ता बन सकता अहै. कोई अपना अखास आपके घर आ सकता है. व्यापारियों के लिए दिन जोखिम भरा है. आफिसियल काम में थोड़ी तेजी आ सकती है. आज किसी को पैसा ना दें. आँखों से जुड़ी समस्या परेशानी में डाल सकती है. हनुमान चालीसा का पाठ करें.

सिंह- आज आप उत्साहित रहने वाले हैं. आप अपने जीवन कोई लेकर कोई नयी योजना  बना सकते हैं. आर्थिक पक्ष मजबूत होने की पूरी संभावना है. लम्बे समय से चला आ रहा कार्य पूर्ण होगा. दूसरों की निंदा से बचें. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है. आयी हुई मुसीबत दूर हो जायेगी. कोई आपकी मानसिक शान्ति भंग करने का प्रयास करेगा. सावधानी पूर्वक अपना काम करें. सिन्दूर का टीका लगाएं.


कन्या- आज आपके दिमाग में अवांछित विचार छा सकता है. खुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें. खर्चों पर काबू रखने की कोशिश करें. पत्नी के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. अपने सीनियर के साथ आज आपकी अनबन हो सकती है. आज गुस्से को काबू में रखना है. किसी को दिया हुआ पैसा वापस मिलने की संभवाना है. माता-पिता का ख्याल रखें. 
Your HoroScope: इन राशि वालों का दिन आज होने जा रहा है शानदार


तुला- आज आपकी व्यक्तिगत समस्या मानसिक शान्ति को भंग कर सकती है. अपनों का सहयोग लेने में देर ना करें, लाभ होगा. आपके द्वारा किसी के जीवन में खुशहाली आ सकती है. पुरानी गलतियों को सुधारने का सही समय आ गया है. दिक्कतें आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगी. समय आपके लिए शुभ होगा. अधूरा कार्य पूरा होगा. आने वाले कल का आप प्लान बना सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए समय शुभ है. योगाभ्यास करें.

वृश्चिक- आज आपकी हर समस्या दूर होगी. ज़ल्दी निवेश ना करें, घातक सिद्ध होगा. घर बनाने की योजना बना सकते हैं. अचानक यात्रा का योग है. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत होगा. किसी पार्क या शापिंग में भी जा सकते हैं. धन का अपव्यय होगा. अधिकारियों के साथ ताल-मेल अच्छा रहेगा. परिवार में किसी की तबीयत खराब होने से परेशानी बढ़ेगी. आज आप शब्दों पर ध्यान रखें. समय अच्छा व्यतीत होगा.
  
धनु- आज आप पूरे दिन खुशहाल और सुखद महसूस करेंगे. नया काम पूरा होगा. मानसिक संतुलन सही रहेगा. आर्थिक योजना में निवेश करें. किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है. अपने प्रेम में ताजा फूलों की तरह ताजगी बनाए रखें. वरिष्ठ सहकर्मी या रिश्तेदार आपके काम में अपना अहम् योगदान देंगें. जीवनसाथी आपके लिए कुछ ख़ास व्यंजन बनाकर खिलायेगी.

मकर- आज आपका सेहत सुखद रहने वाला है. धन से जुड़ा कोई मामला पूरा होगा. धन लाभ की संभावना है. अपने व्यक्तिगत जीवन से अपने व्यक्तिगत जीवन से कुछ बहुमूल्य समय निकालकर धर्मार्थ का कार्य करें. आपकी मुस्कुराहट दुश्मन को मित्र बना सकती है. नौकरी संबंधी कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. आप अपने कार्यशैली में तत्पर होंगे. अधिकारियों से बर्ताव परिणाम शुभ होगा. चिड़िया को दाना-पानी दीजिये.

कुम्भ- आज आप अकेलापन महसूस करेंगे. परिवारजनों से पूरा दिन दूरी बनी रहेगी. ज़मीन से जुड़े कार्य पूर्ण होंगे. जमीनी मुद्दे पर कुछ धन खर्च करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर होंगे. कोई अपना आपके घर आ सकता है. ज़्यादा ज़रूरी ना हो तो यात्रा ना करें. आपका कुछ काम-काज प्रभावित हो सकता है. पशु-पक्षी को दाना-पानी दीजिये. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें.

मीन- कचहरी के कम-काज में तेजी आयेगी. समस्या का समाधान प्राप्त होगा. पुराने दोस्तों से मुलाता होगी. सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. नौकरी वालों के लिए शुभ मुहूर्त है. सफलता मिलेगी, आत्मबल मजबूत होगा. किसी अजनबी की सहायता मिलेगी. अतिथियों का आना-जाना लगा रहेगा. किसानों के लिए समय शुभ है. वाणी पर नियंत्रण रखें.














No comments

Advertisment