आपकी राशि (Your HoroScope) का लगाव आपकी जीवन से होता है. क्योंकि हर राशि में कहीं ना कहीं हमारी और आपकी दिनचर्या छुपी होती है. दैनिक राशि ...
आपकी राशि (Your HoroScope) का लगाव आपकी जीवन से होता है. क्योंकि हर राशि में कहीं ना कहीं हमारी और आपकी दिनचर्या छुपी होती है. दैनिक राशि (HoroScope Daily) दैनिक राशि से पता चलता है कि आज हमारी ज़िंदगी में क्या होने वाला है या क्या बदलाव होने जा रहा है?
5minutesnews आपके लिए हर रोज लेकर आता है, आपका आज (HoroScope Today) का राशिफल. पढ़िए और अच्छा लगे तो कमेंट ज़रूर कीजिये.
मेष- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. पुराना रोग उभर सकता है. वाहन और मशीनरी के प्रयोगे में सावधानी बरतें. वाद-विवाद से बचें. जोखिम व जमीनी कार्य टाल दें. भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें. मेहमान आ सकते हैं. धन खर्च होने का योग है. लड़कों को वस्त्र दे सकते हैं.
वृष- आज आपका दी अच्छा व्यतीत होगा. विवाद आपसे कोसों दूर भागेगा. राजेकीय सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. व्यवाय ठीक चलेगा. लाभ होने का प्रबल योग है. आज वकीलों के लिए शुभ दिन है. आज का कार्य कल के लिए ना टालें.क्षति हो सकती है. आज भगवान लक्ष्मी-नारायण का ध्यान करें.
मिथुन- आज आपका कोई पुराना मामला सुलझ सकता है. सम्पति के कार्य लाभ देंगे. झंझटों में ना पड़ें. रोजगार प्राप्ति का विचार बना सकते हैं. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. प्रमोद ना करें. विद्यार्थियों के लिए समय शुभ रहने वाला है. बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त करें.
कर्क- आज आपको स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा शुभ फलदायी होगी. बौद्धिक कार्य सफल होंगे. धन प्राप्ति सुगमता से होगी. आज आपके यहाँ कोई आ सकता है. पुरानी बात आपको कुछ याद दिलायेगी. पत्नी का स्वास्थ्य बेहतर रहने वाला है. सचेत रहें.
सिंह- आज आपका दिन मिला-जुला बीतेगा. कोई दिल को दुःख पहुंचाने वाली सूचना प्राप्त हो सकती है. आपको प्रयास अधिक करना पड़ सकता है. योजना पर नियंत्रण रखें. कार्य पूरा होगा. व्यवसाय ठीक चलेगा और लाभ प्राप्त होगा. कार्य को करने के लिए आप तैयार और तत्पर रहेंगे.
कन्या- आज आपका दिन बेहतर रहने वाला है . आपका पुराना रुका हुआ कार्य अतिशीघ्र पूरा होगा. आपके कार्य की प्रशंशा होगी. व्यवसाय में फायदा ही फायदा है. लाभ होने की संभावना प्रभाव डालेगी. विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ होगा. अच्छे लोगों का साथ प्रात होगा. धन के प्रति सचेत रहें.
तुला- आज आप दिन भर खुशहाल रहेंगे. मन की थकान दूर हो जायेगी. कुसंगति का प्रभाव आपसे दूर होगा. उत्साह-वर्धक सूचना प्राप्त होगी. व्यवसाय में थोड़ी परेशानी महसूस होगी. निवेश के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज आप अन्या मार्ग ढूंढने में काफी हद तक सफल हो सकते हैं. माता रानी को चुंदरी दान करें.
वृश्चिक- आज आपको अचानक लाभ हो सकता है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहने वाला है. भेंट और उपहार की प्राप्ति होगी. रोजगार प्राप्ति का योग है. आज आप अपना शारीरिक उपचार कराएं. मन व्यथित रहने वाला है. आज अपना कुछ काम आसानी से कर लेंगे. लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है. धन का सदुपयोग होगा.
धनु- अपेक्षा कृत कार्य करने से मन विचलित होगा. धन का अपव्यय है. मित्रों की संख्या बढ़ेगी. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. पुत्री का स्वास्थ्य बेहतर होगा. धीरज रखें. अकस्मात कोई शुभ कार्य होगा. आपका मन स्थिर रहने वाला है. आज घर में खुशनुमा माहौल होगा.
मकर- आज आपका दिन बेहतर रहने वाला है. आर्थिक उन्नति का प्रयास सफल होगा. बकाया वसूली होगी. परिवार के सदस्य आपके कम में हाथ बटायेंगे. पुत्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे. अकस्मात दरवाज़े पर कोई आ सकता है, उनकी द्केह्भाल तथा उनका सम्मान करें. कार्य अच्छा तथा सफल होगा. भगवान गणेश को दूब में हल्दी मिलाकर चढ़ाएं.
कुम्भ- आज कार्य स्थल पर परिवर्तन संभव है. सही योजना बनायेंगे. योजना फलीभूत होगी. घर-परिवार में तनाव बढ़ सकता है. शाम तक खुशखबरी मिल सकती है. आर्थिक तंगी आ सकती है. पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ति र्हेनेग. कोई आपको कुछ उपहार दे सकता है., आप सुका सम्मान करेंगे.
मीन- आज आपका जीवन अध्यात्म की तरफ रहेगा. राजकीय बाधा दूर होगी. यात्रा, निवेश और नौकरी मनोनुकूल रहेगी. आत्म-विश्वास बना रहेगा. कोई अपना आपको याद कर सकता है. जीवनोपयोगी वस्तुएं खरीद सकते हैं. पुस्तक दान करें. मनोरथ सिद्ध होगा.
No comments