Your HoroScope: जानिये आज का अपना राशिफल - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Your HoroScope: जानिये आज का अपना राशिफल

आपकी राशि (Your HoroScope) का लगाव आपकी जीवन से होता है. क्योंकि हर राशि में कहीं ना कहीं हमारी और आपकी दिनचर्या छुपी होती है. दैनिक राशि ...

आपकी राशि (Your HoroScope) का लगाव आपकी जीवन से होता है. क्योंकि हर राशि में कहीं ना कहीं हमारी और आपकी दिनचर्या छुपी होती है. दैनिक राशि (HoroScope Daily) दैनिक राशि से पता चलता है कि आज हमारी ज़िंदगी में क्या होने वाला है या क्या बदलाव होने जा रहा है? 
Your HoroScope: जानिये आज का अपना राशिफल

5minutesnews आपके लिए हर रोज लेकर आता है, आपका आज (HoroScope Today) का राशिफल. पढ़िए और अच्छा लगे तो कमेंट ज़रूर कीजिये. 

Your HoroScope: इन राशि वालों का दिन आज होने जा रहा है शानदार

मेष- आज आप जो भी कार्य करें, सोच-विचार कर करें. व्यवसाय में निवेश करने से पूर्व अच्छी तरह परख लें. नौकरी वालों को आज थोड़ा संयम रखने की ज़रूरत है. बौद्धिक-क्षमता का विकास होगा. आज किसी के द्वारा आपको झूठा प्रलोभन मिलेगा, उसमें ना फंसे. संतान की तरफ से मतभेद हो सकता है. आज आप अपना कार्य सहजता से करेंगे. आज गाय का दूध भगवान शिव को अर्पित करेंगे.

वृष- आज आपका दिन आनंद में व्यतीत होगा. संतान की ओर से सुखद समाचार प्राप्त होगा. लिखा-पढ़ी के मसलों में लाभ प्राप्त होने की सम्भावना है. सामाजिक दायित्वों की पूर्ति होगी. व्यवासय में प्रगति के योग दिखाई दे रहे हैं. आपके सहयोगी आपके व्यवहार से खुश रहेंगे. आपका आत्म-विश्वास और बढ़ेगा. यात्रा का प्रसंग बन रहा है. आज आप स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह ना रहें. किसी गरीब को केला दान करें.

मिथुन- आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है. अपने गहरे विचारों से किसी समस्या का हल निकाल लेंगे. आलस्य ना करें, वरना कोई कार्य अधूरा रह जाएगा. व्यस्तता के कारण थकान महसूस होगी. अपनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. व्यापार से जुड़े लोगों का आज का दिन बेहतर रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में थोड़ी खटास आ सकती है, पर बाद में सब कुछ अच्छा होगा. आज शालीग्राम भगवान की पूजा करें.

कर्क- आज आप अपने पुराने छोड़े हुए कार्य पर पूर्ण ध्यान देंगे. समय की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए कार्य करें. ऑफिस के कार्यों में सावधानी बरतें तो बेहतर होगा. दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी. आज आप शापिंग करने जा सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए समय सही नहीं है. आज काम का बोझ ज़्यादा रहने वाला है . ध्यान को केन्द्रित कर के कार्य करें.

सिंह- आज का दिन आपके लिए फलदायी साबित होगा. जीवन साथी का भपूर सहयोग मिलेगा. वाहन का सुख तथा भूमि का सुख प्राप्त होगा. घर गृहस्थी का भरपूर सुख मिलेगा. आपके व्यवहार के चलते आपके अपने प्रसन्न रहेंगे. अत्यधिक कार्यों का बोझ आएगा, पर आप उसे सावधानी के साथ हल कर लेंगे. सकारात्मक रहें.

कन्या- आज आपका दिन आपके लिए सर्वोत्तम रहने वाला है. आज भाईयों का सहयोग प्राप्त होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. लेकिन थोड़ा स्वास्थ्य पर देने की जरूरत है. आज किसी अनजान व्यक्ति से सलाह ना लें. आज सरकार से जुड़े मामलों में प्रगति आयेगी. कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा. सकारात्मक विचारों से मन प्रसन्न रहेगा. नए अनुबंध करने के लिए समय शुभ है.






Your HoroScope: इन राशि वालों का दिन आज होने जा रहा है शानदार


तुला- आज आपका दिन मिला-जुला रहने का आसार है. आज नौकरी-पेशा में थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दाम्पत्य जीवन में संबंध मधुर होंगे. आज किसी औरत के सहयोग से लाभ प्राप्त हो सकता है. आज किसी को अपने मन की बात साझा ना करें. थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, सावधान रहें! आज आपको बहुमूल्य उपहार प्रदान करने का योग बन रहा है.

वृश्चिक- आज आपको गृह संबंधी वस्तुओं की प्राप्ति में कठिनाई आयेगी. पिता से वैचारिक मतभेद बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं. आज अपने आपको अकेलापन महसूस कर सकते हैं. माता से आज आपकी अच्छी बनेगा. पुत्र से कुछ अच्छी खबर सुन सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में खटास रह सकती है. घूमने-फिरने का मौक़ा मिल सकता है. पुराने रिश्तेदारों से मिल सकते हैं.

धनु- आज आप यात्रा पर जाने का विचार बना सकते हैं. आर्थिक लाभ का योग बन रहा है. अपनों से किसी कार्य के लिए शाबासी मिल सकती है. व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन मध्यम रहने वाला है. अपने काम के प्रति जागरूक रहेंगे. सीनियर का सहयोग प्राप्त होगा. आज आप पीला वस्त्र धारण करें या पीला गमछा या पीला रुमाल पास में रखें. ब्राह्मणों को भोजन कराएं या दक्षिणा दें.

मकर- आपका वर्तमान समय शुभ फल देने वाला है. उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे. अधिकारी वर्ग के लिए समय शुभ है. यात्रा से लाभ समभ है. दान-पुण्य से मन को शान्ति मिलेगी. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बना काम बिगड़ सकता है. समय पर कार्य करना फलदायी साबित होगा. अपनी सोच को बदलें, ना कि आगे वाले का. अपना काम चतुरता पूर्वक कराने में सक्षम होंगे. खेल जगत से जुड़े लोगों के लिए समय शुभ है.

कुम्भ- आज आप किसी भी कार्य में जोखिम ना उठायें. पारिवारिक समस्या से ग्रसित रहेंगे. आर्थिक मामलों में सावधानी रखें. भागदौड़ की स्थिति बनी रहेगी. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. चली आ रही समस्या का समाधान हो सकता है. शासन सत्ता के सहयोग में कमी आ सकती है. आपके प्रभाव में वृद्धि हो सकती है. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा. भूखे को भोजन, प्यासे को पानी दें.

मीन- आर्थिक मामलों में प्रगति होगी. महिला अधिकारी का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे. पड़ोसी के कारण तनाव हो सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आर्थिक मामलों में जोखिम ना उठायें. जीविका के क्षेत्रों में नई दिशा प्राप्त होगी. सामाजिक कार्य में हिस्सा लेंगे. लोगों का सहयोग प्राप्त होगा.


















No comments

Advertisment