Your HoroScope: आज इन राशि वालों को रहना होगा सावधान! - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Your HoroScope: आज इन राशि वालों को रहना होगा सावधान!

आपकी राशि (Your HoroScope) का लगाव आपकी जीवन से होता है. क्योंकि हर राशि में कहीं ना कहीं हमारी और आपकी दिनचर्या छुपी होती है. दैनिक राशि ...

आपकी राशि (Your HoroScope) का लगाव आपकी जीवन से होता है. क्योंकि हर राशि में कहीं ना कहीं हमारी और आपकी दिनचर्या छुपी होती है. दैनिक राशि (HoroScope Daily) दैनिक राशि से पता चलता है कि आज हमारी ज़िंदगी में क्या होने वाला है या क्या बदलाव होने जा रहा है? 
Your HoroScope: आज इन राशि वालों को रहना होगा सावधान!

5minutesnews आपके लिए हर रोज लेकर आता है, आपका आज (HoroScope Today) का राशिफल. पढ़िए और अच्छा लगे तो कमेंट ज़रूर कीजिये. 

Your HoroScope: इन राशि वालों का दिन आज होने जा रहा है शानदार
मेष- बिजनेस में नए लोगों से मुलाकात का योग बन रहा है. आज आपको नया दिशा-निर्देश मिल सकता है. निवेश से फायदे का योग है. पार्टनर के लिए आपके मन में मान-सम्मान होगा. वाविआहिक जीवन सुखमय होगा. प्रेम संबंध में मधुरता आयेगी. आज सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. दिनचर्या में सुधार की आवश्यकता है. आज आप बड़ा फैसला ले सकते हैं. गायत्री मन्त्र का जाप करें.

वृष- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाल है. गृहस्थ जीवन में प्यार और रोमांस रहेगा. आज आपको अभिमान का त्याग कर, नई शुरुवात करनी है. प्रेम सद्भाव बनाएं रखें. व्यवसाय में कुछ अच्छा होने का योग है. पिछले दिन की कुछ बात को लेकर परिवार में बहस हो सकती है. आज वाणी पर पूर्णतया नियन्त्रण रखें. काम बनने का पूरा चांस है. आज आप गुड़ खा कर दिन की शुरुवात करें.

मिथुन- आज का दिन आपको बहुत कुछ सिखाने वाला है. आपको ज़्यादा धीर-गंभीर नहीं होना है. आज आपको रिलेक्स मूड में रहना है. आज आपको अपना काम बनाने के लिए कोई चापलूसी कर सकता है. सतर्क रहने की ज़रूरत है. आज का दिन हंसी-मजाक में व्यतीत करना है. कोई पुराना रोग उभर सकता है. अच्छे वैद्य का सलाह लें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. भविष्य के बारे में आप सोच-विचार कर सकते हैं.

कर्क- आज आपका दिन बेहतर रहने वाला है. आज अपने कार्य क्षेत्र पर काम-काज में व्यस्त रहेंगे. आज आप किसी को अपनी भाषा में ज़वाब दे सकते हैं. अपना जीवन स्वतन्त्रता पूर्वक व्यतीत करना चाहेंगे. मन में प्रसन्नता का भाव उमड़ेगा. आज आप सुकून महसूस करेंगे. दोस्त-मित्र से मुलाक़ात होगी. यात्रा का सुखद योग बन रहा है. नर्वान मन्त्र का जप कर के घर से निकलिए.

सिंह- आज आपका दिन जोखिम भरा हो सकता है. आज आप शरीर और मानसिक रूप से खींचाव महसूस करेंगे. जीवन यापन के विषय में चिंतिति रह सकते हैं. अपने आपको कमजोर ना होने दें. किसी के प्रति आप आकर्षित होंगे. समय शुभ नहीं है. विद्यार्थियों के लिए अपना हुनर दिखाने का समय है. आज आप किसी का सहयोग कर सकते हैं. आज आप अन्न जल का दान करें.

कन्या- आज आपका दिन मिला-जुला रह सकता है. प्रेम संबंध में रुकावट पैदा हो सकती है. आज अचानक स्वास्थ्य खराब हो सकता है. सामान्य सी बात तूल पकड़ सकती है. किसी से मामूली बात पर वाद-विवाद हो सकता है. सहयोगी आज आपसे नाखुश रह सकते हैं. पैसों की लेन-देन में सावधानी बरतें. रिलेशनशिप के लिए समय अच्छा है. भाई के पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. मछलियों को दाना खिलाएं. 




Your HoroScope: इन राशि वालों का दिन आज होने जा रहा है शानदार


तुला- आज आप कुछ हद तक प्रसन्न रह सकते हैं. लव-लाईफ को लेकर आज आप बहुत भावुक हो सकते हैं. भावनाओं को अपने अंदर सिमट कर रखें, नहीं तो परिणाम बुरा हो सकता है. बिना किसी कारण के असुरक्षा की भावना मन में बैठ सकती है. आज आप किसी से सहयोग ले सकते हैं. व्यापार से संबंधी परेशानी बढ़ सकती है. समय का सही सदुपयोग करें. भगवान विश्वकर्मा की पूजन करें, दिन शुभ होगा.

वृश्चिक- आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं. आपका पूरा दिन व्यस्तता में बीतेगा. किसी करीबी के प्रति अशुभ समाचार प्राप्त होगा. जीवन शैली में बदलाव करने की आवश्यकता है. संतान के विषय में आप चिंतिंत रह सकते हैं. धन का नया विस्तार हो सकता है. किसानों के लिए आज का समय शुभ है. पंचाछर मन्त्र (ॐ नम: शिवाय) का जाप करें.  

धनु- आज आपका जीवन परमार्थ में व्यतीत रहने वाला है. प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी. पारिवारिक जीवन सुखद व्यतीत होगा. किसी से अपना घरेलू बात शेयर ना करें. परिणाम अच्छा नहीं होगा. मानसिक परेशानी काफी हद तक कम होने वाली है. पुत्रों के जीवन यापन के क्रम में व्यस्त रहेंगे. मंदिर दर्शन करने जा सकते हैं. आज आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे. गंगा स्नान करें.

मकर- आज आप किसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं. अधिकारी किसी मीटिंग के लिए आपको बुला सकते हैं. व्यवसाय के क्षेत्र में आज आप महारत हासिल कर सकते हैं. आज आप हिम्मत से काम लें. नकारात्मक ऊर्जा हटाकर सकारात्मक रहें. अपने मन की बात किसी अन्य स,इ साझा करें. मन हल्का होगा. आर्थिक नीति सही रहेगी. जीवनोपयोगी वस्तुओं का करी-विक्रय करेंगे. वाणी पर नियन्त्रण रखें.

कुम्भ- आज आप सकारात्मक ऊर्जा से ओत-प्रोत रहने वाले हैं. आप तनाव मुक्त जीवन जियेंगे. धन का संग्रह करें. जो पूर्व के कार्यों में रुकावट आ रही है, दूर होगी. आज किसी व्यक्ति से मिलने से अचानक लाभ होगा. दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहेगी. यात्रा का सुखद लाभ प्राप्त हो सकता है. कोई वर्षों से रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा. वाद-विवाद से बचें. सहयोगियों का साथ ना छोड़ें.

मीन- आज आप माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे. अँधेरा हटेगा, जीवन में खुशहाली प्राप्त होगी. किसी के बहकावे में ना आयें. आप अपना संयम और धैर्य बनाए रखें. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. अपशब्दों का प्रयोग ना करें. आदित्यहृदय स्त्रोत का पाठ करें. दिन शुभ और सुचारू रूप से व्यतीत होगा.

















No comments

Advertisment