अब टीवी पर सिर्फ सितारे ही नहीं, आप भी नज़र आएंगे। जी हाँ, धमाकेदार भोजपुरी चैनल ज़ी बाइस्कोप (Bhojpuri Filmy Channel Zee Biskope) अपने दर...
अब टीवी पर सिर्फ सितारे ही नहीं, आप भी नज़र आएंगे। जी हाँ, धमाकेदार भोजपुरी चैनल ज़ी बाइस्कोप (Bhojpuri Filmy Channel Zee Biskope) अपने दर्शकों के लिए एक प्रतियोगिता लेकर आया है- टैलेंट कैमरा एक्शन (Talent Camera Action On Zee Biskope)!
29 जून, कैमरा दिवस (Camera Day 2020) के मौका पर ज़ी बाइस्कोप दे रहा है मौका- जिसमें आप हिस्सा लेकर ना सिर्फ 1 मिनट में अपना टैलेंट दिखा सकते हैं, बल्कि आपको टीवी पर यानि ज़ी बाइस्कोप (Zee Biskope Talent Camera Action) पर भी आने का मौका मिलेगा।
सोचिए, टीवी पर दिखने के लिए जमाना लग जाता है, लेकिन ज़ी बाइस्कोप (Talent Camera Action) आपको चांस दे रहा है, सिर्फ 1 मिनट में अपना हुनर दिखाकर पूरी दुनिया में छा जाने का।
Talent Camera Action- Entry Detail
टैलेंट कैमरा एक्शन में एंट्री इस तरह कर सकते हैं।
अगर आप अच्छी सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, या कोई अन्य टैलेंट- जैसे स्टैंड अप कॉमेडी, मिमिक्री या कोई वाद्य यंत्र बजाने का तो 1 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कीजिये और ज़ी बाइस्कोप के 10 से 19 जून तक इस व्हाट्सएप्प नम्बर 9169315002 पर अपने नाम और पता के साथ भेज दीजिए।
यह भी पढ़िए: भोजपुरी का नम्बर 1 चैनल
Winner Announcement
ज़ी बाइस्कोप के Talent Camera Action में भाग लेने के बाद आपके हुनर को अच्छे से तराश करेगा और फिर जिसका हुनर सबसे अच्छा होगा, उसे ज़ी बाइस्कोप टीवी पर चलाएगा। तो ज़ल्दी कीजिये और आप भी टैलेंट कैमरा में भाग लीजिए.
आपको बता दें कि ज़ी बाइस्कोप (Zee Biskope Launched) चैनल 21 दिसम्बर 2019 को लंच हुआ था। हर सप्ताह ज़ी बाइस्कोप अपने दर्शकों को उनके पसंदीदा सितारों (Bhojpuri Superstars) की ब्लॉकबस्टर भोजपुरी मूवीज (Bluckbuster Bhojpuri Movies) दिखाता है, जिसको लेकर लोग भी इसकी खूब इसकी सरहाना कर रहे हैं। वैसे ज़ी बाइस्कोप का टैगलाइन ही है- आठों पहरिया, लूटा लहरिया (Aatho Pahariya, Loota Lahariya).
hume dancer banna he hum bhi bhag le
ReplyDelete