आपकी राशि (Your HoroScope) का लगाव आपकी जीवन से होता है. क्योंकि हर राशि में कहीं ना कहीं हमारी और आपकी दिनचर्या छुपी होती है. दैनिक राशि ...
आपकी राशि (Your HoroScope) का लगाव आपकी जीवन से होता है. क्योंकि हर राशि में कहीं ना कहीं हमारी और आपकी दिनचर्या छुपी होती है. दैनिक राशि (HoroScope Daily) दैनिक राशि से पता चलता है कि आज हमारी ज़िंदगी में क्या होने वाला है या क्या बदलाव होने जा रहा है?
5minutesnews आपके लिए हर रोज लेकर आता है, आपका आज (HoroScope Today) का राशिफल. पढ़िए और अच्छा लगे तो कमेंट ज़रूर कीजिये.
मेष – आज का दिन अच्छा व्यततीत होगा. ऑफिस में जिम्मेदारी मिलने का
योग है. नए अनुबंध होने की संभावना है. दहन लाभ का पोर्न योग बन रहा है. कर्ज
चुकाने का भी योग बन रहा है. पैसों से जुड़े मामलों को लेकर आपकी सोच में बदलाव हो
सकता है. एक्स्ट्रा काम आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आप जिम्मेदार लोगों से मिल
सकते हैं. रुका हुआ पैसा वापिस मिल सकता अहै. नौकरी में अधिकारी आपसे खुश रहेंगें.
वृष- आज आपका धर्म के प्रति रुझान होगा. नौकरी में अफसरों का सहयोग
प्राप्त होगा. तरक्की में मार्ग प्रशस्त होगा. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. धन
आगमन का योग बन रहा है. यात्रा से आपको लाभ प्राप्त होगा. अतिथियों का सम्मान
करें. वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन का योग बन रहा
है. आज आप समाज में प्रभाशाली सिद्ध होंगे. कुमकुम का तिलक लगायें.
मिथुन- आज आपका दिन माध्यम रहने वाला है. धन के प्रति आकर्षण बढ़ेगा.
पिता का स्वास्थ्य विकार हो सकता है. मन में थोड़ी भ्रम की स्थिति रहेगी. निजी
स्वार्थ त्याग कर किसी का सहयोग करेंगे. वर्तमान परिस्थिति को आप अच्छे से समझ
लेंगे. परिवार के साथ आप धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं. पत्नी का स्वास्थ्य थोड़ी
सी परेशानी में डाल सकता है. गरीबों को भोजन दें. व्यवसाय के क्षेत्र में थोड़ी
बिषम परिस्थिति आ सकती है. सावधान रहें. शनि स्त्रोत का पाठ करें.
कर्क- आज आप ज़्यादा सचेत रहें। खर्चों में वृद्धि होगी। आत्मबल बनाएं रखें। कार्यों में व्यवधान आ सकता है। नौकरी के क्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। पत्नी का स्वास्थ्य थोड़ी सी परेशानी में डाल सकता है। गरीबों को भोजन दें। व्यवसाय के क्षेत्र में थोड़ी विषम परिस्थिति होगी। सावधान रहें। शनि स्त्रोत का पाठ करें।
कर्क- आज आप ज़्यादा सचेत रहें। खर्चों में वृद्धि होगी। आत्मबल बनाएं रखें। कार्यों में व्यवधान आ सकता है। नौकरी के क्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। पत्नी का स्वास्थ्य थोड़ी सी परेशानी में डाल सकता है। गरीबों को भोजन दें। व्यवसाय के क्षेत्र में थोड़ी विषम परिस्थिति होगी। सावधान रहें। शनि स्त्रोत का पाठ करें।
सिंह- आज आप आत्म-विश्वास से परिपूर्ण रहेंगे, परन्तु ज़्यादा उत्साह
खतरनाक सिद्ध हो सकता है. परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. आपको उपहार में किसी से
वस्त्र प्राप्त हो सकते हैं. आज आपकी जीवन-शैली में बदलाव होने का आसार है. विरोधी
परस्त होंगे. नौकरी-पेशा वालों के लिए समय शुभ है. रुका हुआ धन वापिस आ सकता है. पुत्र
को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है. गो ग्रास दे, अच्छा रहेगा.
कन्या- आज अपने आपको थोड़ा सकारात्मको रखना होगा. वाणी में कठोरता का
प्रभाव रहेगा. वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ेगा. संचित धन में कमी आ सकती है. आदमी
साहस का परिचय दें. पिता का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. मन के अशांत ना रहने दें. दाम्पत्य
जीवन अच्छा रहेगा. पुत्री की शादी की चिंता रहेगी. आपका कार्य पूर्ण होगा.
देव-दर्शन करें.
तुला- आज आपकी धैर्य-शीलता में वृद्धि होगी. बातचीत से समस्या का हल निकालेंगे. दुश्मनों की नज़र आज आप पर टिकी रहेगी. नौकरी वालों को आज व्यस्तता रहेगी. क्षण रुष्टा क्षण तुष्टा का भाव रहेगा. परिवार के साथ किसी के घर जा सकते हैं. आज आपके कार्य की सराहना होगी. अनियोजित खर्च बढ़ सकता है. धीरज रखें. सकारात्मक विचार मन में आयेंगे.
वृश्चिक- आज आप नकारात्मक विचारों के प्राभ से बचें. धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी. माता को स्वास्थ्य विकार हो सकता है. सावधान रहें, किसी के प्रलोभन में ना पड़ें. हानि हो सकती है. आय में वृद्धि का योग बन रहा है, परन्तु परिश्रम की अधिकता रहेगी. आज आप अपने कार्य को पूर्ण कर सकते हैं. ब्राह्मणों को भोजन कराएं, दिन अच्छा व्यतीत होगा. हरी ॐ मन्त्र का जाप करें.
धनु- आपके लिए आज का दिन बेहतर परिणाम लेकर आएगा. आपको प्रमोशन या किसी काम में फायदा होगा. बिजनेस पार्टनर और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. वाणी में मधुरता रखें. किसी से वाद-विवाद ना करें. आज थोड़ा अधिक मेहनत करना पड़ सकता है. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. परिवार में सुख-शान्ति रहेगी. लोगों के साथ मधुर संबंध बना कर रहें.
मकर- आज आप अपने बातों को बहुत प्रभावशाली तरीके से रखने की कोशिश करेंगे. अचानक धन लाभ होने की संभावना है. मन को अनियंत्रित ना होने दें. आज लाभ का बेहतर योग है. मीडिया जगत से जुड़े क्षेत्रों में सम्मान मिल सकता है. आर्थिक मामलों में जोखिम ना उठायें. आर्थिक समस्या दूर होगी. मेहनत करते रहें, फल अवश्य प्राप्त होगा. निराश ना हों. व्यापार को लेकर ज़रा भी लापरवाही ना करें. समय शुभ रहेगा.
कुम्भ- आज घर के सदस्यों के साथ अनबन हो सकती है. विवाद बढने से बचाएं. मन को शांत रखें. आज आपको कोई उसका सकता है. जल्दीबाजी में कोई फैसला ना लें. आज आपका आय-व्यय दोनों ही सम्मान रुप से बने रहेंगे. निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है. दूसरों के वस्त्र का आज प्रयोग ना करें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. गजराज को लड्डू खिलाएं.
मीन- आज आपका मित्र आपकी आर्थिक मदद कर सकता है. आज खर्चों पर कंट्रोल रखें. आज निवेश ना करें. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा. आज आप तनाव और थकान महसूस करेंगे. वाहन चलाते समय सावधानी ना बरतें. आज आपका पराक्रम और साहस बना रहेगा. खान-पान को असंतुलित ना होने दें. व्यावसायिक लाभ प्राप्त होगा. रोली का तिलक लगाएं. समय शुभ रहेगा.
No comments