सबकी आंखें नम थीं और बिना कुछ कहे पंचतत्व में विलीन हो गए सुशांत! - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

सबकी आंखें नम थीं और बिना कुछ कहे पंचतत्व में विलीन हो गए सुशांत!

कल यानि 14 जून को बॉलीवुड के प्रतिभावान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajpoot) ने मुम्बई स्थित फ्लैट पर सुसाइड कर लिया था। ...

कल यानि 14 जून को बॉलीवुड के प्रतिभावान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajpoot) ने मुम्बई स्थित फ्लैट पर सुसाइड कर लिया था।
सबकी आंखें नम थीं और बिना कुछ कहे पंचतत्व में विलीन हो गए सुशांत!

आज वो सबको रुला कर, अलविदा कह कर चला गया जिसके ना जाने कितने दीवाने हैं। वो चला गया कई यादें देकर, वो गया कई ज़ख्म देकर- जो शायद कभी ना भरें। वो गया दिलों में हजारों ग़म देकर।

सच तो यह कि अभी भी किसी को यकीन नहीं हो रहा कि पर्दे पर हेलीकॉप्टर शॉट (Dhoni the Untolf story)लगाने वाला हेलिकॉप्टर की तरह ना जाने कहाँ उड़ गया।
सबकी आंखें नम थीं और बिना कुछ कहे पंचतत्व में विलीन हो गए सुशांत!

आपको कोरोना वायरस की वजह से सुशांत के अंतिम संस्कार से ज्यादा लोग तो शामिल नहीं हुए. लेकिन बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे सुशांत को अंतिम विदाई देने श्मशान घाट पहुंचे थे.

सुशांत सिंह राजपूत का परिवार उनके अंतिम संस्कार के लिए पटना से मुंबई पहुंचा था. एक्टर के परिजनों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.

सुशांत सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है. मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया. यहां एक्टर के परिवार समेत दोस्तों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.

ये पल सुशांत के परिवार के लिए मुश्किलों भरा है. सुशांत के पिता अपने जवान बेटे को खोने की वजह से सदमे में हैं. सुशांत चार बहनों के इकलौते भाई थे.

No comments

Advertisment