UP Board Topper: यूपी बोर्ड में टॉपर्स को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 1 लाख रुपये, लैपटॉप और - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

UP Board Topper: यूपी बोर्ड में टॉपर्स को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 1 लाख रुपये, लैपटॉप और

यूपी बोर्ड की परीक्षा( UP Board Exam 2020) में टॉप करने वालों को योगी सरकार प्रोत्साहन के साथ बाद तोहफा भी देने जा रही है।  जी हाँ, ...

यूपी बोर्ड की परीक्षा( UP Board Exam 2020) में टॉप करने वालों को योगी सरकार प्रोत्साहन के साथ बाद तोहफा भी देने जा रही है। 
UP Board Topper: यूपी बोर्ड में टॉपर्स को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 1 लाख रुपये, लैपटॉप और

जी हाँ, योगी सरकार ने टॉपर्स (UP Board Topper) को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप देने का ऐलान किया है. साथ ही टॉपर्स को (UP government reward to UP Board Toppers) सड़क की भी सौगात दी जाएगी. टॉपर्स के घर तक जाने वाली सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा. जिन टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क नहीं है, वहां पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावियों के घर तक पक्की सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा. उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले 20-20 छात्र-छात्राओं के घर तक सरकार शानदार पक्की सड़क बनाएगी. मौर्य ने कहा है कि यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के टॉपर्स के घर तक भी पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा.

UP Board Toppers List

यूपी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की रिया जैन ने 96.67 फीसदी अंक के साथ टॉप किया, वहीं 12वीं में भी इसी स्कूल के अनुराग मलिक ने 97 फीसदी अंक के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया. 

10वीं की परीक्षा में श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95.83 और बाराबंकी के ही सद्भावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह 95.33 फीसदी अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

12वीं में एसपी इंटर कॉलेज प्रयागराज के प्रांजल सिंह 96 फीसदी अंक के साथ दूसरे और गोपाल इंटर कॉलेज औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

No comments

Advertisment