Your HoroScope 28 June: आज इन राशि वालों को भाग-दौड़ ज्यादा रहेगी - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Your HoroScope 28 June: आज इन राशि वालों को भाग-दौड़ ज्यादा रहेगी

Your HoroScope: 28.06.2020 मेष- आज आपका दिन भाग-दौड़ में बीतेगा. काम-काज ज़्यादा रहेगा. प्रमोशन के लिए किसी से बात हो स...


Your HoroScope: 28.06.2020

Your HoroScope 28 June: आज इन राशि वालों को भाग-दौड़ ज्यादा रहेगी

मेष- आज आपका दिन भाग-दौड़ में बीतेगा. काम-काज ज़्यादा रहेगा. प्रमोशन के लिए किसी से बात हो सकती है. आज सफलता प्राप्त होगी. काम पूरा होने का योग है. आने वाले दिन के प्रति सचेत रहें. नौकरी का ऑफर मिल सकता है.  पैसों की स्थिति में सुधार होगा.  प्रेमी के साथ आपके संबंध अच्छे हो सकते हैं. खर्चों पर नियंत्रण रखें. वाहन सुख प्राप्त होगा. आज खान-पान पाकर कंट्रोल रखें.

वृष- आज आप फायदे का सौदा कर सकते हैं. सेहत पहले से सामान्य रहेगी. दर्द या जलन होने की संभावना है. अपना व्यवहार लचीला रखें. किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह प्राप्त होगा. पुरानी बातें याद आयेंगी. पारिवारिक मामले अच्छे रहेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. खुद पर तनाव को हावी ना होने दें. पारिवारिक मतभेद बढ़ सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. आज खाने में अदरक का सेवन करें.

मिथुन- आज घनिष्ट से अनबन हो सकती है. लेन-दें में सावधानी रखें. पुराने निवेश से फायदा हो सकता है. पुराने रोग दूर होंगे. खान-पान में सावधानी रखें. आज आप मेहनत, धैर्य और समझदारी से काम निपटा लेंगे. परिवार के साथ समय व्यतीत होगा. पूरा दिन व्यस्त रहेंगे. अधिकारियों से अच्छा-खासा लाभ होगा. संतान पर नज़र रखें. आज आप मांगलिक कामों की योजना बना सकते हैं. पति-पत्नी का संबंध अच्छा होगा.

कर्क- आज आप शान्ति से काम-काज निपटाने की कोशिश करें. पुरानी देनदारी निपटा सकते हैं. परिवार के काम में पैसा लग सकता है. वाणी में मधुरता लायें. संतान के उन्नति से मन खुश होगा. कुछ लोग आपके काम-काज में रुकावट डाल सकते हैं. ऑफिस के कामों में मन लगा रहेगा. दाम्पत्य जीवन में उतार-चढ़ाव आयेगा. बिजनेस में उतार-चढ़ाव का योग है. विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ हो सकता है. आँखों में जलन हो सकती है.  

सिंह- परिवार का माहौल आपके लिए अच्छा होगा. धार्मिक आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं. दूसरों के साथ बातचीत या सलाह लेना लाभदायक साबित होगा. नयी योजना बना सकते हैं. आज आप बिजनेस में सफल होंगे. काम में मन लगेगा.सयोग एवं सफलता मिलेगी. आज अनजान व्यक्ति पर विश्वास ना करें. कर्ज चुकाने के लिए प्राय्रत रहेंगे. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. पुराने मतभेद दूर हो सकते हैं.

कन्या- आज आप कुछ नया कर सकते हैं, उसका लाभ प्राप्त होगा. आस-पास के लोग आपसे खुश रहेंगे. जिम्मेदारियों को अच्छे तरीके से निपटा सकते हैं. आज काम को आप काफी हद तक जागरूक रहकर करेंगे. धीरे और विनम्रता रखें. आज दोस्तों से फायदा होने का योग है. नए इनकम का स्रोत मिल सकता अहै. बिजनेस अच्छा रहेगा. फालतू खर्च कम होगा. अधिकारी से व्यवहार अच्छा रहने वाला है. आलस्य का त्याग करें.

तुला- आज अपनी बुद्धि के बल पर समस्या को निपटा सकते हैं. काम-धंधे पर ज्यादा ध्यान देंगे. ज़रूरी काम-काज आप निपटा सकते हैं. अचानक धन लाभ हो सकता है. भाईयों से मदद मिल सकती है. सोचा हुआ काम पूरा होगा. यात्रा में भी सफलता का योग है. बिजनेस का दयारा आज बढ़ सकता है. असुरखा की भावना मन में बैठी रहेगी. जिद्द ना करें. किसी की बुराई करने से बचें. लव लाईफ के लिए दिन ठीक है.

वृश्चिक- आज आपकी भावनाएं चेहरे पर साफ तौर पर नज़र आयेंगी. पैसों के क्षेत्र में सकारात्मक शुरुवात होगी. इनकम बढाने के लिए आप कुछ काम आगे बढ़ा सकते हैं. बिजनेस में नया ऑफर मिलेगा. रोजगार के मामले में किसी से सलाह लेंगे. अपनी उदारता पर कंट्रोल करें.किसी बड़े काम में घबराहट होगी. नशे से डोर रहना होगा. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.

धनु- आज अपना मूड ठीक रखें. आज आपकी ज्यादा योजनायें सफल होंगी. यात्रा से लाभ प्राप्त होगा. जीवन-साथी से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. आपका मूड सकारातमक रहेगा. किसी से बहस करने से आज आप बचें. काम-काज सामान्य रहेगा. सेहत के मामले में दिन अच्छा है. आज आप अपनी बातों से किसी को सहमत कर लेंगे. कुछ मामलों में मन कमजोर होगा. शारीरिक सुख प्राप्त होगा.

मकर- दोस्तों और परिवार के साथ व्यस्त रहेंगे. बड़े काम की जिम्मेदारी मिलेगी. अधिकारी काम में पकड मजबूत होगी. कुछ नया काम सामने आएगा. सफलता हाथ लगेगी. अपनी स्थिति और योग्यता के अनुसार काम करें. समाज में सम्मान मिलेगा. आलस्य का त्याग करें. किसी बहस में ना फंसे. क्सिई बात को लेकर घबराहट पैदा हो सकती है. आपके काम-काज का बुराई होगा. भाग-दौड़ रहेगी.

कुम्भ- ऑफिस के अलावा दुसरे कामों में व्यस्तता रहेगी. निजी समस्या सुलझा सकते हैं. काम-धंधा भी अच्छा रहेगा. दोस्तों से मिलने की इच्छा पूरी होगी. नौकरी-पेशा में आज सीनियर से बात हो सकती है. जीवनसाथी से कुछ बातों को लेकर विवाद होगा. मानसिक परेशानी बढ़ सकती है. प्रेमी से झूठ ना बोले. अटका काम पूरा होगा. धन लाभ का योग है. पुत्र के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.

मीन- व्यवहार में लचीलापन आपको सफलता दिला सकता है. प्रेम सम्बन्धों में गहराई और अपनापन महसूस होगा. आज काम-काज ज्यादा रहेगा. थोड़ी कोशिश में आज ज्यादा लाभ होगा. आज वाद-विवाद दूर होगा. अपव्यय होगा. आज आपको सरप्राइज मिल सकता है. शादी-शुदा लोगों के लिए समय शुभ होगा. आत्म-विश्वास बढ़ा रहेगा. पिता के स्वास्थ्य में सुधार हिगा. बाजार का सामान ना खाएं. 







No comments

Advertisment