HoroScope 29 June: इन राशि वालों के लिए आज का दिन है बेहतर - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

HoroScope 29 June: इन राशि वालों के लिए आज का दिन है बेहतर

HoroScope: 29. 06. 2020 मेष- आज आपका दिन बेहतर रहने वाला है. आज आपका पुराना मामला सुलझ सकता है. आपके अपने धोखा देने का भ...


HoroScope: 29.06.2020
HoroScope 29 June: इन राशि वालों के लिए आज का दिन है बेहतर

मेष- आज आपका दिन बेहतर रहने वाला है. आज आपका पुराना मामला सुलझ सकता है. आपके अपने धोखा देने का भरपूर प्रयास करेंगे, सतर्क रहें.  आकस्मिक धन लाभ संभव है. आज व्यापार में विस्तार की योजना टाल दें. माता-पिता का असीरवाद प्राप्त होगा. ससुराल पक्ष से आज आपको गिफ्ट मिल सकता है. किसी उत्सव में भाग ले सकते हैं. आज विवाद से काफी दूर रहेंगे.


वृष- आज आपको मानसिक शान्ति मिलेगी. कार्य स्थल पर बदलाव संभव है. अपने किये गए कार्यों से संतुष्टि मिलेगी. व्यापार में उन्नति होगी. विशिष्ट व्यक्ति से मुलाक़ात कर मन प्रसन्न रहेगा. संतान का सुख प्राप्त होगा. माता-पिता के स्वास्थ्य मेंलाभ होगा. स्वयं पर विश्वास रहेगा. आज दूसरों की देखा-देखी ना करें. आज यात्रा का विचार त्याग दें. किसी गरीब को वस्त्र दान करें.


मिथुन- कई दिन से रुके हुए कार्यों में गति आयेगी. विवाह योग्य जातकों के लिए समय शुभ है. हर किसी को अपने मन की बात ना बताएं, नुक्सान हो सकताहै. मकान संबंधी समस्या का समाधान हो सकता है. अधिकारी वर्ग के लिए समय मिश्रित फलदायी है. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में आपका पक्ष मजबूत होगा. आज आप प्रसन्नचित रहेंगे. भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजा करें.


कर्क- आज आपके मन में असंतुष्टि की भावना बनी रहेगी. कार्यस्थल पर अधिकारियों से मतभेद संभव है. सुख-सुविधा के सामान ने धन खर्च होगा. परिजनों का सहयोग मिलेगा. आपसी सम्बन्धों में मधुरता आयेगी. न्याय पक्ष मजबूत होगा. संगीत के प्रति आपका आकर्षण बढ़ेगा. आज आप ज्यादा भावुक रहेंगे. विरोधी आपकी तरक्की से जलेंगे. साथी सहयोगियों का साथ ना छोड़ें. दिन शुभ होगा.


सिंह- आज मित्रों से विव्वाद की स्थिति बन सकती है. परिणय चर्चा में सफलता मिलेगी. नौकरी-पेशा वालों के लिए स्थानान्त्रण का योग बन रहा है. पारिवारिक यात्रा का योग है. व्यस्तता के चलते ज़रूरी काम बाधित होगा. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. पुराने मित्रों से मुलाक़ात होगी. जन्मभूमि की यादें साझा करेंगे. पत्नी का स्वास्थ्य लाभप्रद होगा. आज गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं.


कन्या- आज विरोधी सक्रिय रहेंगे. योजना के अनुसार ही कार्य पूरा होगा. वाहन मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करें. आत्म-विश्वास की कमी रहेगी. कोई गलत निर्णय लेने से बचेंगे. बच्चों के लिए खिलौना खरीदेंगे. कोई मेहमान घर आ सकता है. व्यवसाय से लाभ प्राप्त होगा. नई नीति बनायेंगे. आज मुस्कुरा कर दूसरों को दिल जीत सकते हैं. भगवान में आस्था बढ़ेगी. आज बच्चों में फल बाँटें.


तुला- आज नई ऊर्जा के साथ दिन की शुरुवात होगी. घरेलू काम-काज में आज ज्यादा व्यस्त रहेंगे. कार्यस्थल पर नौकरी की समस्या बनी रहेगी. जूनियर आपसे नाखुश होंगे. भूमि-भवन में निवेश कर सकते हैं. आज यात्रा टालें. अपने प्रियजनों से मुलाक़ात संभव है. पत्नी के साथ विवाद हो सकता है. बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार संभव है. आज आप तीखा खाना पसंद करेंगे. कार्य में जोखिम ना लें.


वृश्चिक- आज आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. जिद्दी रवैये से आपसी संबंध में खटास होगी. व्यर्थ के कार्यों में रूचि बढ़ेगी. बुरी संगत वालों का साथ छोड़ दें. नौकरी की तलाश में भटकना पड़ सकता है. प्रतियोगी परिक्षा में सफलता का योग है. शासन-सत्ता से सहयोग का आश्वासन मिलेगा. किसी महिला मित्र से मुलाक़ात संभव है. भाईयों के भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे.


धनु- आज आपका दिमाग बहुत तेज काम करेगा. व्यापार-विस्तार में धन एकत्र करने के लिए लगे रहेंगे. अतिथियों का आगमन होता रहेगा. विवाह प्रस्ताव आएगा. नए वस्त्र की प्राप्ति संभव है. दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी. मेडिकल वालों के लिए आज काफी उठा-पटक रहेगा. मन में क्रोध का भाव रहेगा. अपने आज नाराज रहेंगे. फलदान करें.


मकर- आज अपने काम से खुश नहीं रहेंगे. समय के साथ स्थिति में सुधार आयेगी. जीवन साथी का व्यवहार आपका मनोबल बढ़ाएगा. कर्ज से आज आप मुक्त होंगे. राजके सहयोग प्राप्त हो सकता है. आज आपके घर नया मेहमान आएगा. निजी सम्बन्ध में दरार आ सकती है. मन की बात साझा करें. किसी से आज सहायता प्राप्त होगी. बाग़-बगीचे में आज समय दे सकते हैं. भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.


कुम्भ- पैसे कमाने के लिए आप गलत रास्ता ना चुनें. सेहत में पहले से सुधार होगा. मान-प्रतिष्ठा की हानि हो सकती है. दूसरों के मामले में दखलंदाजी ना करें. प्रेम-प्रसंग में निराशा हाथ लगेगी. आज आप किसी का मन मोह लेंगे. अधिकारी प्रसन्न होंगे. जमीन-जायदाद के कार्यों में जोखिम ना लें. आत्मसंयमी बनें. ऑफिस के कार्यों में व्यस्तता रहेगी. बड़ों का सम्मान करें.


मीन- आज का दिन उत्साह और उमंग के साथ व्यतीत होगा. दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करेंगे. व्यापारियों के लिए समय शुभ है. आर्थिक नीति तैयार कर सकते हैं. राजनीतिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. पुराना विवाद उभर सकता अहै. सुख-संसाधनों में कमी आयेगी. विद्यार्थियों के लिए समय शुभ है. आर्थिक लाभ होगा. आज कोई आपके कार्य में सहयोग करेगा. चंदन का टीका लगाएं.



No comments

Advertisment