HoroScope 30 June: जानिये मंगलवार किन राशियों के लिए है शुभ? - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

HoroScope 30 June: जानिये मंगलवार किन राशियों के लिए है शुभ?

Your HoroScope: 30.06.2020 मेष- आज अपने   उग्र स्वभाव पर संयम रखें. आज आप मानसिक रूप से थकान महसूस करेंगे. अधिक परिश्रम की तुलना ...


Your HoroScope: 30.06.2020


HoroScope 30 June: जानिये मंगलवार किन राशियों के लिए है शुभ?

मेष- आज अपने  उग्र स्वभाव पर संयम रखें. आज आप मानसिक रूप से थकान महसूस करेंगे. अधिक परिश्रम की तुलना में कम फल की प्राप्ति होगी. संतानों के विषय में आपको चिंता होगी. कार्य में अधिक व्यस्तता रहेगी. परिवार के ऊपर आज आपका ध्यान नहीं रहेगा. सरकारी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. पेट के दर्द से आज परेशान हो सकते हैं. बजरंग बाण का पथ करें. दिन शुभ होगा.


वृष- आज आप किसी भी काम को दृढ मनोबल और आत्म-विश्वास के साथ करेंगे. सफलता हाथ लगेगी. पिता की ओर से आपको लाभ प्राप्त होगा. विद्याभ्यास में विद्यार्थियों को रूचि रहेगी. सरकारी कार्यों में आर्थिक रूप से सफलता मिल सकती है. संतानों के लिए पूंजी का निवेश करें. दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. हनुमान चालीसा का पाठ करें, दिन अच्छा व्यतीत होगा.


मिथुन- नयी योजना का प्रारम्भ करने का आज अनुकूल दिन है. सरकारी लाभ तथा उच्चाधिकारियों से कार्य का उचित फल मिलेगा. आस-पास के लोगों से मनमुटाव दूर होगा. वैचारिक रूप से परिवर्तन की संभावना ज्यादा है. आर्थिक विषयों पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है. भावना में आज ना बहें. सोच-विचार कर कार्य करें. माता को वस्त्र भेंट करें. विरोधी अपने आप परास्त होंगे.

कर्क- आज किसी के साथ नकारात्मक व्यवहार ना करें. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थता का आप अनुभव करेंगे. आज मन में असंतोष की भावना रहेगी. सगे-संबंधी आपका भरपूर साथ देंगे. विद्यार्थियों के लिए समय जोखिम भरा रहने वाला है. अनैतिक प्रवृतियों से दूर रहें. व्यर्थ का समय बर्बाद ना करें. आज अचानक यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी. सुन्दरकाण्ड का पाठ करें.

सिंह- आज आपमें आत्म-विश्वास कूट-कूट कर भरा रहेगा. किसी भी कार्य को करने के लिए आप त्विरत निर्णय लेंगे. पिता तथा बड़ों की ओर से आप प्रोत्साहित होंगे. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वाणी में उग्रता दूर होगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. व्यवासय में आज लाभ प्राप्त होगा. बहन के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. शादी का ऑफर आ सकता है.

कन्या- आज आप अपने सरल विचार से किसी को भी अपने वश में कर लेंगे. शारीरिक-मानसिक थकान अधिक रहेगी. मित्रों के साथ किसी बात पर आपका मन-मुटाव होगा. स्वभाव से आवेश और क्रोध की मात्रा बिलकुल कम रहेगी. धार्मिक कार्यों के प्रति धन खर्च होगा. झगड़ा-विवाद से दूर रहें. आज घर पर मेहमान आयेंगे. अपने सीनियर से मिल-जुल कर काम करें. हनुमानजी का पूजन करें.

तुला- आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायी होगा. आज आपको भिन्न-भिन्न लाभ होंगे. मित्रों के साथ मिलना-जुलना अलगा रहेगा. मनोहर स्थलों पर घूमने जाने की संभावना है. गृहस्थ जीवन में पुत्र और पत्नी से सुख की प्राप्ति होगी. धन प्राप्ति का योग है. आय में वृद्धि हो सकती है. व्यापारी वर्ग को अच्छा लाभ प्राप्त होगा. स्त्री मित्रों से लाभ प्राप्त होगा. उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. भगवान गणेश का जप करें.

वृश्चिक- आपके गृहस्थ जीवन में आनंद एवं उल्लास बना रहेगा. आपका सारा कार्य बिना अवरोध के सफल होगा. मान-सम्मान प्राप्ति होगी. नौकरी-व्यवसाय में पदोन्नति होगी. उच्च-पदाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. बड़े-बुजुर्गों का सान्निध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा. आरोग्य अच्छा रहेगा. मित्रों और सम्बन्धियों से लाभ प्राप्त होगा. संतानों की संतोषकारक प्राप्ति होगी. आज आप विनयशील रहें.

धनु- आज कोई भी खतरनाक कदम आपको कठिनाई में डाल सकता है. कोई भी कार्य करने में उमंग-उत्साह का अभाव रहेगा. शारीरिक तथा मानसिक रूप से व्यग्रता और चिंताजनक समय व्यतीत होगा. नौकरी-व्यवसाय में तकलीफ और अवरोध निर्मित होंगे. ऑफिस में उच्च-पदाधिकारियों के साथ वाद-विवाद में पड़ने से हानि होगी. आज अपनी बुद्धि को पूर्ण रूप से प्रयोग कर अनहोनी को टालेंगे.

मकर- आज ऑफिस एवं व्यवसाय के क्षेत्र में परिस्थति अनुकूल रहेगी. ऑफिस के कार्य आप काफी निपुणता से कर पायेंगे. व्यावहारिक तथा सामाजिक कार्य के लिए आप बाहर जा सकते हाँ. घूमने-फिरने, खाने-पीने में आप विशेष ध्यान रखियेगा. आकस्मिक खर्च का योग है. भागीदारों के साथ आंतरिक मतभेद बढ़ सकता है. घुटनों में दर्द हो सकता है. नया काम आज प्रारम्भ ना करें. भगवन नाम का संकीर्तन करें.

कुम्भ- आज आपके मन में दृढ-विश्वास बना रहेगा. प्रणय-प्रसंग आपके दिन को आनंदित बनायेंगे. अपरिचित लोगों से पहचान बनाना लाभकारी होगा. छोटे प्रवास और आनंदायी पर्यटन होंगे. रुचिकर भोजन और नए वस्त्रों से मन अति प्रसन्न होगा. वैवाहिक दम्पतियों को उत्तम सुख की प्राप्ति होगी. समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वाहन सुख प्राप्त होगा. भागीदारी से लाभ होगा.

मीन- आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा. आपमें दृढ मनोबल एवं आत्म-विश्वास का संचार होगा. आरोग्य खूब अच्छा होगा. घर में शान्ति और आनंद का वातावरण होगा. दैनिक कार्यों को आप अच्छी तरह से कर पायेंगे. आज आपको पुराने विवाद में विजय प्राप्त होगी. स्वभाव में उत्तेजना रहेगी. आज वाणी पर विशेष ध्यान दें. औरतों को मायके से शुभ समाचार आ सकता है. नौकरों को आज सहयोग करें.




No comments

Advertisment