Your HoroScope: जानिये क्या कहती है आज की आपकी राशि? - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Your HoroScope: जानिये क्या कहती है आज की आपकी राशि?

Your HoroScope- 01 July मेष- आपके लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव रहेगा. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. काम के सिलसिले में थोड़ा सावधान रहना होगा. ...

Your HoroScope- 01 July
Your HoroScope: जानिये क्या कहती है आज की आपकी राशि?


मेष- आपके लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव रहेगा. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. काम के सिलसिले में थोड़ा सावधान रहना होगा. आपको आज किसी से झड़प हो सकती है. भाग्य का सितारा थोड़ा मंदा रहेगा. प्रेम-जीवन के लिए दिन अच्छा है. शादी-शुदा लोगों का जीवन सुखमय रहेगा. आपसी भेदभाव बना रहगा. आज आप मार्केटिंग करने जा सकते हैं. रोली का तिलक लगाएं.

वृष- आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. आपकी इनकम बढ़ सकती है. अचानक धन प्राप्ति का योग बन सकता है. आज आपकी सेहत थोड़ी कमजोर रहेगी. आप बीमार पड़ सकते हैं, सावधान रहें. दाम्पत्य जीवन के लिए आज का दिन अच्छा है. परिवार में सभी लोगों के साथ मिल-जुल कर  रहेंगे. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. अतिथियों का आना-जाना लगा रहेगा. काफी व्यस्तता रहेगी.

मिथुन- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है. काम के सिलसिले में किया गया प्रयास सफल होगा. आपको अच्चा फल मिलेगा यानि कि आज आप सफल रहेंगे. दाम्पत्य जीवन में थोड़ी सी खटास बढ़ सकती है. रिश्ते मजबूत होंगे. किसी से कड़वाहट होगी. आज आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. पिता से कुछ अर्थ लाभ हो सकता है.

कर्क- आज आपका दिन आपके लिए दुगुनी खुशी लेकर आयेगा. स्वास्थ्य में मजबूती आयेगी. काम के सिलसिले में विशेष रूप से ध्यान देना होगा. आपका मन काम से हट सकता है. शादी-शुदा ज़िंदगी अच्छी व्यतीत होगी. आज किसी से वाद-विवाद ना करें. किसी के आज मेहमान आ सकते हैं. वाहन आज जल्दीबाजी में ना चलायें. आज आप किसी की सहायता करेंगे.

सिंह- आज आप आत्म-विश्वास से परिपूर्ण रहेंगे, परन्तु ज़्यादा उत्साह खतरनाक सिद्ध हो सकता है. परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. आपको उपहार में किसी से वस्त्र प्राप्त हो सकते हैं. आज आपकी जीवन-शैली में बदलाव होने का आसार है. विरोधी परस्त होंगे. नौकरी-पेशा वालों के लिए समय शुभ है. रुका हुआ धन वापिस आ सकता है. पुत्र को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है. गो ग्रास दे, अच्छा रहेगा.

कन्या- आज अपने आपको थोड़ा सकारात्मक रखना होगा. वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा. वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ेगा. संचित धन में कमी आ सकती है. आदमी साहस का परिचय दें. पिता का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. मन के अशांत ना रहने दें. दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा. पुत्री की शादी की चिंता रहेगी. आपका कार्य पूर्ण होगा. देव-दर्शन करें. 

Your HoroScope: इन राशि वालों का दिन आज होने जा रहा है शानदार



तुला- आज आपकी धैर्य-शीलता में वृद्धि होगी. बातचीत से समस्या का हल निकालेंगे. दुश्मनों की नज़र आज आप पर टिकी रहेगी. नौकरी वालों को आज व्यस्तता रहेगी. क्षण रुष्टा क्षण तुष्टा का भाव रहेगा. परिवार के साथ किसी के घर जा सकते हैं. आज आपके कार्य की सराहना होगी. अनियोजित खर्च बढ़ सकता है. धीरज रखें. सकारात्मक विचार मन में आयेंगे.


वृश्चिक- आज आप नकारात्मक विचारों के प्राभ से बचें. धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी. माता को स्वास्थ्य विकार हो सकता है. सावधान रहें, किसी के प्रलोभन में ना पड़ें. हानि हो सकती है. आय में वृद्धि का योग बन रहा है, परन्तु परिश्रम की अधिकता रहेगी. आज आप अपने कार्य को पूर्ण कर सकते हैं. ब्राह्मणों को भोजन कराएं, दिन अच्छा व्यतीत होगा. हरी ॐ मन्त्र का जाप करें.


धनु- आपके लिए आज का दिन बेहतर परिणाम लेकर आएगा. आपको प्रमोशन या किसी काम में फायदा होगा. बिजनेस पार्टनर और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. वाणी में मधुरता रखें. किसी से वाद-विवाद ना करें. आज थोड़ा अधिक मेहनत करना पड़ सकता है. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. परिवार में सुख-शान्ति रहेगी. लोगों के साथ मधुर संबंध बना कर रहें.


मकर- आज आप अपने बातों को बहुत प्रभावशाली तरीके से रखने की कोशिश करेंगे. अचानक धन लाभ होने की संभावना है. मन को अनियंत्रित ना होने दें. आज लाभ का बेहतर योग है. मीडिया जगत से जुड़े क्षेत्रों में सम्मान मिल सकता है. आर्थिक मामलों में जोखिम ना उठायें. आर्थिक समस्या दूर होगी. मेहनत करते रहें, फल अवश्य प्राप्त होगा. निराश ना हों. व्यापार को लेकर ज़रा भी लापरवाही ना करें. समय शुभ रहेगा.


कुम्भ- आज घर के सदस्यों के साथ अनबन हो सकती है. विवाद बढने से बचाएं. मन को शांत रखें. आज आपको कोई उसका सकता है. जल्दीबाजी में कोई फैसला ना लें. आज आपका आय-व्यय दोनों ही सम्मान रुप से बने रहेंगे. निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है. दूसरों के वस्त्र का आज प्रयोग ना करें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. गजराज को लड्डू खिलाएं.


मीन- आज आपका मित्र आपकी आर्थिक मदद कर सकता है. आज खर्चों पर कंट्रोल रखें. आज निवेश ना करें. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा. आज आप तनाव और थकान महसूस करेंगे. वाहन चलाते समय सावधानी ना बरतें. आज आपका पराक्रम और साहस बना रहेगा. खान-पान को असंतुलित ना होने दें. व्यावसायिक लाभ प्राप्त होगा. रोली का तिलक लगाएं. समय शुभ रहेगा.  










No comments

Advertisment