Weather: धूप बदल गया छाँव में, रात से ही बारिश हो रही है गांव में। बारिश भी इतनी मूसलाधार कि हर जगह पानी का लग गया है अम्बार। जी हाँ...
Weather: धूप बदल गया छाँव में, रात से ही बारिश हो रही है गांव में। बारिश भी इतनी मूसलाधार कि हर जगह पानी का लग गया है अम्बार।
जी हाँ, मौसम कई दिनों से आँख मिचौली का खेल खेल रहा था। शायद इसे लगातार बरसना था और आखिरकार अपना रंग दिखा ही दिया।
पढ़िए आज का अपना राशिफल: https://www.5minutesnews.com/2020/06/horoscope-today_2.html
पिछली रात से ही शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि इससे एक बात तो काफी अच्छी हुई और वो यह कि मक्का की खेती को काफी राहत मिलेगी।
हालांकि लगातार हो रही इस बारिश और मौसम की में आई नमी से जहां राहत मिल रही है, वही अब लोग यह भी सोचने लगे हैं कि यह बारिश कब थमेगी, क्योंकि अत्यधिक बारिश परेशानी का सबब भी बन सकती है।
तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह खेतों में पानी जमा हो गया है। हरियाली ही हरियाली हर तरफ नज़र आ रही है।
No comments