अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को कोरोना पॉजिटिव (Big B And Abhishek Bachchan Corona Positive) पाया गया है. इसक...

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को कोरोना पॉजिटिव (Big B And Abhishek Bachchan Corona Positive) पाया गया है. इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है. 

77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात की जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट (Amitabh Bachchan Twitter) में लिखा, "मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं. अस्पताल अथॉरिटीज को सूचित कर रहा है. परिवार और बाकी स्टाफ टेस्ट करवा रहे हैं. जांच के नतीजों का इंतजार है. पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे काफी करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि अपना टेस्ट करवा लें."


अभिषेक बच्चन ने भी अपने कोरोना संक्रमित (Abhishrk Bachhan Corona Positive) होने की जानकारी ट्वीट करके साझा की है. अभिषेक ने अपने ट्वीट (Abhishek Bachchan Twitter)में लिखा, "मुझे और मेरे पिता को आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. हम दोनों में ही बहुत हल्के लक्षण पाए गए थे और हमें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को इसकी जानकारी दे दी है और हमारे परिवार व बाकी स्टाफ का टेस्ट किया जा रहा है. मैं सभी से निवेदन करता हूं कि धैर्य बनाए रखें और पैनिक नहीं हों. शुक्रिया."

No comments

Advertisment