गंगा के तट पर स्थित पकवा स्कूल आज भी अपना वजूद लिए वर्षों से खड़ा है। यहां खेल के साथ-साथ और भी कई तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं। भ...
गंगा के तट पर स्थित पकवा स्कूल आज भी अपना वजूद लिए वर्षों से खड़ा है। यहां खेल के साथ-साथ और भी कई तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं।
भुवालछपरा गांव के युवाओं द्वारा पकवा स्कूल को हर साल बड़े-बड़े कार्यक्रमों के द्वारा नवाज़ा जाता रहा है। यह स्कूल और यह मैदान ना जाने अपने अंदर इतिहास की कई अद्भुत कहानियों को छिपाए हुए है।
आज का दिन भी इस स्कूल के मैदान और बरगद के पेड़ गवाह बने भजन का। जी हाँ, गांव के युवाओं द्वारा हनुमान जी (Hanuman Chalisa) का पूजा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के पंडित राजेश चतुर्वेदी जी द्वारा पूजा कराया गया।
गांव के लोगों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ हुआ और इसके बाद सुंदरकांड (Sundarknad) का भी आयोजन हुआ। गांव के सभी युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति को दर्ज कर कराया।
ढोलक झाल पर हनुमान चालीसा ( Hanuman Chalisa with Lyrics) और सुंदरकांड (Sundarkand Full) की मधुर ध्वनियां स्कूल और मैदान के वातावरण में गूंजायमान होती रही। भक्ति का सागर उमड़ता रहा, लोग हनुमान जी की भक्ति में झूमते रहें और यह मनभावन दृश्य मन को मोहता रहा।
No comments