कोरोना काल में अगर लोगों के लिए मसीहा बनकर कोई सामने आया है, तो वो हैं बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद। लॉकडाउन में सोनू सूद (Son...
कोरोना काल में अगर लोगों के लिए मसीहा बनकर कोई सामने आया है, तो वो हैं बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद।
लॉकडाउन में सोनू सूद (Sonu Sood) हजारों लोगों की मदद के चलते जबरदस्त सुर्खियों में हैं. किसी के लिए कुछ तो किसी के लिए कुछ। सबके चेहरे पर मुस्कान लाने की शपथ मानो ले ली हो। इस बार उन्होंने एक और नेक दिल काम करते हुए लोगों का दिल जीत लिया। जी हाँ, इस बार तो उन्होंने आंध्रप्रदेश के एक गरीब किसान के घर ट्रैक्टर भी भिजवा दिया है.
सोनू सूद ने चित्तूर के गरीब किसान (Chittur Farmer) नागेश्वर राव को ब्रैंड न्यू ट्रैक्टर भिजवाया है. आंध्रप्रदेश के दूरगामी गांव में रहने वाले नागेश्वर के घर पर इस ट्रैक्टर की डिलीवरी हुई है. नागेश्वर राव ने सोनू सूद के इस स्पेशल गिफ्ट को लेकर उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि रील लाइफ में सोनू भले ही विलेन हों लेकिन रियल लाइफ में वे हमारे लिए हीरो हैं. मैं और मेरा परिवार सोनू की इस मेहरबानी के लिए उन्हें नमन करता है.
दअरसल सोशल मीडिया पर सोनू सूद को एक वीडियो दिखाई दिया। जिसमें एक किसान खेत जोत रहा था, जिसमें उसकी दो बेटियां हल खींच रही थी। जैसे ही इस मार्मिक दृश्य को सोनू सूद ने देखा और ट्वीट करते हुए कहा- इनके पास बैल नहीं, ट्रेक्टर होना चाहिए। चलो मैं भेज रहा हूँ। आज शाम को इनका खेत ट्रैक्टर जोत रहा होगा।
No comments