Rafael In India: राफेल की लैंडिंग देखिये, पीएम मोदी ने संस्कृत में श्लोक लिख स्वागत किया - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Rafael In India: राफेल की लैंडिंग देखिये, पीएम मोदी ने संस्कृत में श्लोक लिख स्वागत किया

दुश्मनों को उनकी औकात दिखाने वाला राफेल भारत की सरज़मीं पर लंच कर गया। हर भारतीय इस पर गर्व कर रहा है और समय ही कुछ ऐसा है जिस पर हम गर्व क...

दुश्मनों को उनकी औकात दिखाने वाला राफेल भारत की सरज़मीं पर लंच कर गया। हर भारतीय इस पर गर्व कर रहा है और समय ही कुछ ऐसा है जिस पर हम गर्व कर सकते हैं। 


भारतीय वायुसेना की शक्ति में आज बढ़ोतरी हुई है. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय जमीन पर पहुंच गए हैं. हरियाणा के अंबाला एयरबेस में बुधवार को राफेल विमान लैंड हुए, जहां उनका स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया. इस दौरान वायुसेना चीफ RKS भदौरिया भी मौजूद रहे. फ्रांस से मिलने वाली राफेल विमानों की ये पहले खेप है. इन विमानों ने मंगलवार को फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये UAE में रुके और बुधवार दोपहर को अंबाला पहुंचे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राफेल विमानों का स्वागत किया. खास बात ये है कि पीएम मोदी ने राफेल विमानों का स्वागत संस्कृत श्लोक से किया.

पीएम मोदी ने किया राफेल का स्वागत

पीएम मोदी ने ट्वीट (PM Modi Welcomes Rafael) में लिखा, '' राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्,राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। नभः स्पृशं दीप्तम्...स्वागतम्''

इसका मतलब है कि राष्ट्र रक्षा के समान कोई पुण्य नहीं, राष्ट्र रक्षा के समान कोई व्रत नहीं, राष्ट्र रक्षा के समान कोई यज्ञ नहीं. बता दें कि नभः स्पृशं दीप्तम् भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य है. ‘नभ:स्‍पृशं दीप्‍तमनेकवर्ण व्‍यात्ताननं दीप्‍तविशालनेत्रम्। दृष्‍ट्वा हि त्‍वां प्रव्‍यथ‍ितान्‍तरात्‍मा धृतिं न विन्‍दामि शमं च विष्‍णो।।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बताया कि राफेल लड़ाकू विमान नई तकनीक से लैस है, जो भारतीय वायुसेना को नई तरह की शक्ति देगा. जो भी शक्तियां भारत की जमीन पर गलत नजरें रखती हैं उन्हें अब भारतीय वायुसेना की शक्ति को देखकर विचार करना होगा.

No comments

Advertisment