वो पल आ गया जिसका इंतज़ार था। आखिर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot Last Film) की अंतिम फ़िल्म दिल बेचारा (Dil Bechara Movie)का ट्र...
वो पल आ गया जिसका इंतज़ार था। आखिर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot Last Film) की अंतिम फ़िल्म दिल बेचारा (Dil Bechara Movie)का ट्रेलर यूट्यूब (Dil Bechara Trailer) पर रिलीज हो चुका है और यह ट्रेंड करने लगा है।
सच तो यह है कि सुशांत की इस लास्ट फ़िल्म दिल बेचारा के माध्यम से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant movie Dil Bechara) को ट्रिब्यूट दे रहें हैं।आईये एक बार आप भी इस ट्रेलर को देखिये और उनको ट्रिब्यूट दीजये।
Story Of Film Dil Bechara
फिल्म की कहानी एक लड़की किज्जी बासु के इर्द गिर्द घूमती है जिसे कैंसर होता है. जाहिर है वो लाइफ में बिल्कुल पॉजिटिव नहीं है. उसकी लाइफ में एक लड़के मैनी की एंट्री होती है जो खुद एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. इसके बाद दोनों कैसे तमाम मुश्किलों से जूझते हुए अपनी लाइफ बिताते हैं, ये इस फिल्म में देखा जा सकता है.
इस फिल्म का म्यूजिक लेजेंडरी म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने दिया है और फैंस को उम्मीद है कि उन्हें इस फिल्म से कई शानदार सॉन्ग्स सुनने को मिलेंगे.
No comments