Your HoroScope 04 July: ये राशि वाले आज आर्थिक संकट से बाहर आएंगे - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Your HoroScope 04 July: ये राशि वाले आज आर्थिक संकट से बाहर आएंगे

Your HoroScope 04 July मेष- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. अधिक विरोधी आपके लिए कुछ परेशानियां खडी कर सकते हैं. आपकी छवि को धूमिल करन...

Your HoroScope 04 July
Your HoroScope 04 July: ये राशि वाले आज आर्थिक संकट ज़रे बाहर आएंगे

मेष- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. अधिक विरोधी आपके लिए कुछ परेशानियां खडी कर सकते हैं. आपकी छवि को धूमिल करने का प्रयास हो सकता है. आप हर स्थिति-परिस्थिति से निकलने में कामयाब होंगे. आर्थिक स्थिति में हल्का सुधार होगा. यात्रा का अगर विचार है तो उसका त्याग कर दें.विद्यार्थी परिक्षा में अपने आपको सकारातमक ऊर्जा से परिपूर्ण रखेंगे.


वृष- आज आर्थिक संकट से आप बाहर आयेंगे. उम्मीद से ज्यादा परिणाम आएंगे. निवेश पूरी तरीके से सोच-समझकर करें. पैतृक संपत्ति में बढ़ा विवाद दूर हो सकता है. काम से सम्बंधित यात्रा बेहतर होगी. स्वास्थ्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है. आप अपनी आँखों का विशेष ध्यान रखें. पारिवारिक परिवेश आनंददायक होगा.


मिथुन- आज आपका दिन  मध्यम रहने वाला है. आज आप थोड़ा भ्रम में पड़ सकते हैं. आज सोचा हुआ कार्य पूर्ण होने की कगार पर है. वाद-विवाद से बचें. व्यावसायिक योजनाओं में थोड़ी तेजी आयेगी. आज भाई का सहयोग प्राप्त होगा. सामाजिक दायरा बढ़ेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें.


कर्क- आज आपका दिन शानदार रहने वाला है. आज प्रभावशाली लोगों से संपर्क स्थापित करेंगे. आज आप नए हिस्सेदारी में शामिल होंगे. लाभ हो सकता है. आज काम के सिलसिले में आप विदेश जा सकते है. नयी डील होंगी. प्रतिद्वंदी आपसे परास्त होंगे. धार्मिक यात्रा में भाग ले सकते हैं, आज मानसिक शान्ति मिलेगी.




सिंह- आज आप कुछ चुनौतियों का सामना बड़े अच्छे तरीके से करने में कामयाब होंगे. सकारात्मक बातचीत स्थापित करेंगे. निवेश करने में ज़ल्दीबाजी ना करें. माता-पिता को स्वास्थ्य संबंधी  दिक्कतें आयेंगी. दोस्तों और परिवारजनों से सहयोग प्राप्त होगा. विद्यार्थियों के लिए समय बेहतर है. गाय को चारा खिलाएं.


कन्या- आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम जैसा रहेगा. इस समय आप थोड़ा चिन्तित रहेंगे. चल रहीं बाधाएं दूर होंगी. चल रही वित्तीय बाधा आपको दूर करने में थोड़ा समय लग सकता है. कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले सोच-समझ लें. पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा. यात्रा लाभदायी होगी.
5 आरती, चालीसा और व्रतकथा किताब खरीदें


Your HoroScope: इन राशि वालों का दिन आज होने जा रहा है शानदार


तुला- व्यवसाय में आज आप एक नयी सझेदारी में प्रवेश करने में कामयाब रहेंगे. आपके दुश्मन आपको हरा नहीं पायेंगे. संपत्ति संबंधी नवीन सौदे को आप अंतिम रूप दे सकते हैं. आज विवाद संबंधी बात हो सकती है. पारिवारिक जीवन शानदार होंगे. आपके कार्यों से पारिवारिक जीवन में खुशहाली आयेगी. स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आपकी यात्रा फायदेमंद होगी.




वृश्चिक- आज आपको अनुमान से ज़्यादा का फायदा प्राप्त होगा. व्यापार में आपको लाभ मिलने का योग है. धन के मामलों में सावधान रहना होगा. आज आपकी प्लानिंग बेहतर रहेगी. समाज में आपकी सराहना होगी. बिजनेस पार्टनर से थोड़ी अनबन हो सकती है. प्रेम-प्रसंग में मधुरता आयेगी. रिश्तेदारों के साथ संबंध सुधारने का अच्छा समय चल रहा है. पारिवारिक जीवन यथावत रहेगी. खुशहाल रहेंगे.




धनु- आज आपको विभिन्न स्त्रोतों से लाभ होगा. आपको कुछ शत्रु, मित्र बनाकर आपकोक छलने का प्रेस करेंगे. सावधान और सतर्क रहें. पारिवारिक सन्दर्भ में आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा. सामाजिक रूप से आप अधिक लोकप्रिय हैं. आपके पास नए अधिग्रहण हों सकते हैं, जो आपके काम आयेंगे. मछलियों को दाना खिलाएं.




मकर- आज आप ऊर्जा और उत्साह से परिपूर्ण रहेंगे. आप अपने कार्यशैली में बदलाव कर सकते हैं. अकस्मात धन का योग है. प्रतिद्वंदी परास्त होंगे. आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा. आज सफलता प्राप्त करेंगे. आपको अपने परिवार और व्यापार से संतुलन बनाने की आवश्यकता पड़ सकती है. समाज में आपका कद ऊपर उठेगा. रिश्तेदारों को शादी के लिए सहायता करेंगे.




कुम्भ- आप जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता एवं समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं. आज अपने वरिष्ठों से लाभ प्राप्त करने में सफलता प्राप्त करे नगे. व्यावसायिक रुप से आपकी स्थिति बेहतर होगी. आपकी कमाई बढ़ेगी. पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार होगा.दूर की यात्रा लाभदायी होगी. आज आप खुशनुमा महसूस करेंगे. नए रिश्तेदार आपके घर आ सकते हैं.




मीन- आज आपको अधिकारियों से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आपकी आमदनी व्यापार और अन्य कामों में काफी बढ़ेगी. नौकरीपेशा में आपकी पदोन्नति संभव है. आज आप धार्मिक संल्गन हो सकते हैं. सामाजिक लोकप्रियता बढ़ेगी. पारिवारिक जीवन में भाई-बहनों के साथ तनाव हो सकता है. सतर्क रहें






No comments

Advertisment