कटान को रोकना ही हमारा प्रयास- धनु ठाकुर - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

कटान को रोकना ही हमारा प्रयास- धनु ठाकुर

 जिस ठोकर से नौरंगा की उम्मीदें बंधी थी, अब उसी ठोकर ने जैसे ठोकर मार दिया है. यानि नौरंगा ग्राम सभा की उम्मीदों पर फिर से एक बार पानी फिरता...

 जिस ठोकर से नौरंगा की उम्मीदें बंधी थी, अब उसी ठोकर ने जैसे ठोकर मार दिया है. यानि नौरंगा ग्राम सभा की उम्मीदों पर फिर से एक बार पानी फिरता हुआ नज़र आ रहा है, क्योंकि अब वह ठोकर भी सहारा देने से मना कर रहा है. 

कटान को रोकना ही हमारा प्रयास- धनु ठाकुर


गंगा (Ganga River) का बढ़ता हुआ पानी, नौरंगा ग्राम सभा के लिए खडी कर सकता है परेशानी. नौरंगा ग्राम सभा के युवा उम्मीदवार धनु ठाकुर ने 5minutesnews से बातचीत करते हुए कहा कि ‘अब उम्मीदें टूटती नज़र आ रही हैं, क्योंकि गंगा (Ganga Flod) की धारा से जिस तरह से कटान आगे की ओर बढ़ता जा रहा है, वह निश्चित तौर पर समस्त ग्रामवासियों को परेशान करने वाला है’.

आगे अपना बातचीत ज़ारी रखते हुए धनु ठाकुर ने कहा कि ‘ बाढ़ (Flood Ballia UP) हमारे ग्राम सभा की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है. क्योंकि इससे कहीं ना कहीं हम अपने भविष्य को अँधेरे में देख रहे हैं. अपनी मूल जगह, अपनी मातृभूमि को छोड़कर भला कौन जाना चाहेगा? पर सबसे बड़ी बात की गंगा की इस कटान को कौन रोक पायेगा?’

कटान को रोकना ही हमारा प्रयास- धनु ठाकुर


धनु ठाकुर ने अपनी चिंता ज़ाहिर करते हुए आगे कहा ‘जो ठोकर (Thokar on Ganga River) बांधा गया था, अब उससे भी हमारी उमीदों को ठोकर लग चुका है. भरोसा उठ गया है. मैं परेशान हूँ, अपने लिए नहीं बल्कि अपने समस्त ग्रामवासियों के लिए. क्यूंकि उनका दर्द मैं बखूबी समझता हूँ और मैं चाहता हूँ और मेरा प्रयास भी है कि एक ऐसा बाँध बने जो हमारे भरोसे के साथ हमारे भविष्य को भी मजबूत कर दे’.

धनु ठाकुर ने आगे कहा ‘ अपने ग्रामवासियों की उम्मीदों और भविष्य को कायम रखने के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी और तब तक दम ना लूंगा, जब तक कि हमारा ग्राम सभा अनिश्चित से निश्चित ना हो जाए’.

कटान को रोकना ही हमारा प्रयास- धनु ठाकुर


निश्चित ही ऐसा युवा बिरले ही मिलते हैं. आप तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा अलगा सकते हैं कि धनु ठाकुर किस तरह से जी-जान से लगे हुए हैं. इससे पहले भी हमने उनकी कई ऐसे ही महानता भरे कार्यों को आपके सामने ला चुके हैं. 

एक बात तो बिलकुल सच है, अगर नौरंगा ग्राम सभा के भविष्य को उजाले की ओर लेकर जाना है तो इसे बचाने के लिए जी जान से अपना कदम आगे बढ़ाना है. ना सिर्फ धनु ठाकुर को, बल्कि उनकी तरह और युवाओं को भी आगे आना होगा. 

‘हमारा मक़सद सिर्फ हंगामा खड़ा करना नहीं, बल्कि सूरत बदलने की भी होनी चाहिए’ और इस ग्राम सभा की सूरत तभी बदलेगी, जब यहाँ के ग्राम वासी एक साथ आवाज़ उठाएंगे. 

कटान को रोकना ही हमारा प्रयास- धनु ठाकुर


पूरा विश्वास है कि ख़ास तौर पर यहाँ के युवा जगेंगे, धनु ठाकुर के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे और अपने ग्राम सभा की तकदीर और तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभायेंगे. 

और यही वक़्त की मांग है. अगर नौरंगा ग्राम सभा के भविष्य को उज्जवल बाना है तो सभी को आगे आना होगा. अपने अस्तित्व को मज़बूत बनाने के लिए जी जान से सभी को प्रयास करना पड़ेगा. और कहते हैं ना ‘खम थोक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पाँव उखड़’.

कटान को रोकना ही हमारा प्रयास- धनु ठाकुर


तो अब इसी हौसले और हिम्मत की जरूरत है. जुड़े रहिए 5minutesnews के साथ और भी एनी तरह के ख़बरों की अपडेट के लिए.

No comments

Advertisment