जैसा कि पता है कि बलिया और भोजपुर (Bhojpur Weather) जिले के लोग पिछले 2-3 महीने की बारिश से ऊब चुके हैं। क्योंकि बारिश (Rain Season) का य...
जैसा कि पता है कि बलिया और भोजपुर (Bhojpur Weather) जिले के लोग पिछले 2-3 महीने की बारिश से ऊब चुके हैं। क्योंकि बारिश (Rain Season) का यह रौद्र रूप लोगों को परेशान कर रखा है।
लोग उंगलियों पर दिन गिन रहे हैं। अगस्त ने जैसे ही अलविदा बोला- लोगों ने कहा, भादो का महीना खतम। पर जैसे ही कुवार माह ने दस्तक दी बारिश की बूंदों ने उसका ज़ोरदार स्वागत किया है।
यानि कि पिछले कई दिनों की राहत के बाद अब फिर से एक बार बारिश (Weather Report Today) की बौछार शुरू हो गई है और 1 सितम्बर की रात, हुई खूब बरसात।
अब देखना यह है कि यह बरसात कितने दिनों तके चलती है, क्योंकि जनमानस जिस तरह से अच्छे मौसम आने का इंतज़ार कर रहे हैं इस बारिश ने उनको दुखी जरूर किया होगा।
No comments