Your HoroScope: आज आपकी राशि क्या कह रही है? देखिये - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Your HoroScope: आज आपकी राशि क्या कह रही है? देखिये

Your HoroScope- 10 September जिस तरह से हमारे हाथों की लकीर कुछ कहती हैं, उसी तरह से हमारी राशियां (HoroScope)भी कुछ कहती हैं। क्यूंक...



Your HoroScope- 10 September


जिस तरह से हमारे हाथों की लकीर कुछ कहती हैं, उसी तरह से हमारी राशियां (HoroScope)भी कुछ कहती हैं। क्यूंकि कहीं ना कहीं हमारी राशियों का जुड़ाव हमारी ज़िंदगी से जरूर होता है।

राशियां तो सिर्फ 12 हैं, पर ये 12 (12 Horos) राशियों में छिपी है हमारी ज़िंदगी के कहानी, सभी की कहानी। तो आइए जानिये आज का अपना राशिफल (Your HoroScope)। 

मेष- आज आपका समय मित्रों के साथ व्यतीत होगा. नए वस्त्रों तथा आभूषणों की खरीददारी करेंगे. सामाजिक रूप से मान-सम्मान बढ़ेगा. नए संबंधों में दरार पड़ सकती है. आज आमदनी से ज़्यादा खर्च का अनुमान है. नुकसान पहुंचाने वालों से सावधान रहें. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. वाणी पर नियंत्रण रहेगा. भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं.

वृष- व्यावसाइयों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक माहौल शांतिपूर्ण रहेगा. आज आपको अपने प्रतिस्पर्धियो पर विजय प्राप्त होगा. व्यवसाय में विशेष रूचि बढ़ेगी. मध्याह्न के बाद मनोरंजन का लाभ उठा सकेंगे. छोटे से प्रवास या पर्यटन का योग बन रहा है.

मिथुन- आज कोई नया कार्य प्रारम्भ ना करें. बौद्धिक चर्चाओं के लिए आज का दिन अच्छा है. संतान के संबंध में चिंता हो सकती है. मानसिक रूप से आप थोड़ा परेशान रह सकते हैं. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यवसाय में सहयोगियों का साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति माध्यम रहेगी. मछली को दाना दें.
Your HoroScope: आज आपकी राशि क्या कह रही है? देखिये

कर्क- आज अप हताश, निराश रह सकते हैं. शारीरिक और मानसिक परेशानी बढ़ सकती है. आज पैतृक संपत्ति का बँटवारा संभव है. माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आज अतिथियों का आना-जान लगा रहेगा. खर्च बढ़ सकता है. जीवनसाथी का सहयोग भरपूर रहेगा. आज वाद-विवाद से बचें. लिंगाष्टकम का पाठ करें.

सिंह- आज धार्मिक यात्रा का योग बन सकता है . नया कार्य आज आरम्भ कर सकते हैं. विदेश से शुभ समाचार प्राप्त होगा. पूंजी निवेश के लिए दिन अच्छा है. बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. आज आप अपने भावनाओं को वश में रखें. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. भगवान लम्बोदर को हल्दी मिश्रित दूर्वा चढ़ाएं.

कन्या- आज आप किसी भी कार्यों को लेकर उचित निर्णय पर नहीं पहुँच पायेंगे. अतः नया कार्य आरम्भ ना करें. किसी से मनमुटाव हो सकता है, सावधान रहें! शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य सही रहेगा. घर के अन्य सदस्यों के साथ किसी मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. बहन के यहाँ से शुभ समाचार प्राप्त होगा. फलदान करें.

तुला- आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. कोर्ट-कचहरी से लाभ प्राप्त होगा. देशाटन का योग बन रहा हा, अपनों का सहयोग लें. मार्केटिंग कर सकते हैं. पुत्र की ओर से खुशी प्राप्त होगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. ससुराल पक्ष से धन लाभ होगा. संकट नाशं गणेश स्त्रोत का पाठ करें.

वृश्चिक- आज के दिन अध्यात्म से ओत-प्रोत रहेंगे. मन में उठ रहे नकारात्मक भावनाओं पर संयम रखें. आय में वृद्धि और धन लाभ होगा. सामाजिक कार्यों में लाभ लेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार से लाभ प्राप्त होगा. शारीरिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आय भी होगा. खर्च भी बढ़ेगा. वाणी पर संयम रखें. गाय को चारा खिलाएं.

धनु- आज के दिन व्यवसाय वर्ग को संभलकर चलना होगा. उच्च अधिकारियों के साथ मनमुटाव हो सकता है. कोई आज आपको चकमा देने की कोशिश करेगा. पदोन्नति कायोग बन रहा है. परिवार का वातावरम शांतिपूर्ण और आनन्ददायक रहने वाला है. सामाजिक तथा आर्थिक लाभ होगा. वाहन से सावधान रहें.

मकर- आज आप अपना काम आसानी से पूरा करेंगे. कोर्ट कचहरी में विजय हासिल होगी. अपनों से धोखा खा सकते हैं. सतर्क रहें. व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों में पूरा दिन व्यस्तता रहेगी. आय की अपेक्षा ज़्यादा खर्च होगा. उच्च अधिकारी से काम करने का आश्वासन प्राप्त होगा. वाणी पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें.

कुम्भ- आज किसी के साथ वाद-विवाद से बचें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. आज आपको किसी के द्वारा गिफ्ट प्राप्त होगा. मन को शान्ति प्राप्त होगी. लेखन कार्य में आप सक्रिय रहेंगे. पिता के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है. मेडिकल से जुड़े लोगों के लिए अच्छा दिन है. किसी गरीब को वस्त्र दें.

मीन- आज आप ज़ल्दीबाजी में फैसला लेने से बचें. किसी पुराने मित्र से मुलाक़ात संभव है. आज अपने काम पर विश्वास करें. बच्चों के साथ आप सुकून पायेंगे. विचार से लोग प्रभावित होंगे. कोई आध्यात्मिक गुरु आपका मार्गदर्शन करेगा. माता को वस्त्र भेट करें. निवेश फलदायी साबित होगा.

No comments

Advertisment