HoroScope Today: आज का दिन इन राशिवालों के लिए नए अवसर लाएगा - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

HoroScope Today: आज का दिन इन राशिवालों के लिए नए अवसर लाएगा

  22/10/2020   Horoscope Today : हर इंसान की अपनी-अपनी राशि होती है और हर राशि कुछ ना कुछ कहती है| हमारी दिनचर्या से लेकर, महीना और साल तक क...

 

22/10/2020

 Horoscope Today: हर इंसान की अपनी-अपनी राशि होती है और हर राशि कुछ ना कुछ कहती है| हमारी दिनचर्या से लेकर, महीना और साल तक का हाल बयाँ करती हैं हमारी राशियाँ (Horoscope Today)




HoroScope Daily
मेष- आज आपका तीर सटीक निशाने पर लगेगा. आज अप पार्टी करने के मूड में होंगे. नए दोस्त बनाने में सक्षम रहेंगे. अपने करीयर के लिए मौके का फायदा उठायें और रिस्क ना लें.परोपकार की भावना आपके मन में पनपेगी. अपने शब्दों को ध्यान से और आत्म-विश्वास से चुनें. आज आपके लिए नए दरवाज़े खुल सकते हैं. परिजनों का सहयोग मिलेगा. 

वृष- आज शिक्षा में निवेश करने के लिए यह पल बेहतरीन है. यह समय आपके लिए अच्छा साबित होगा. आज का दिन भाग्य और खुशियों से भरा होगा. आमोद-प्रमोद के साथ जीवन व्यतीत होगा. किसी कानूनी लेन-देन में खर्च हो सकता है.

मिथुन- आप अपनी कमियों का आकलन करेंगे. पति-पत्नी के बीच दाम्पत्य जीवन बेहतर होगा. स्वजनों के साथ मुलाक़ात होगी. आज आपके प्रश्नों का उत्तर मिलेगा. आज विचार कर कोई कार्य करें. आकस्मिक धन लाभ होगा. नौकरी में तरक्की का योग है. माता रानी को चुंदरी चढ़ाएं. 

कर्क- आज आपकी शारीरिक शिथिलता से मानसिक चिंता बढ़ेगी. आज आप ख्सुह रह सकते हैं. मौज-मस्ती में आज पूरा दिन लगे रहंगे. अकस्मात का धन का योग बन रहा है. दुसरे लोग आपकी मदद में आगे आयेंगे. शाम तक कोई मेहमान आ सकता है. पार्टनर के साथ अपना कनेक्शन मजबूत करेंगे. नए कार्यों के शुरुवात से बचें. 

सिंह- आज आपका दिन बेहतर होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. विरोधी परास्त्र होंगे. आपको करी-विक्रय से लाभ होगा. साहस का आज परिचय दे सकते हैं. आज अधिक लाभ अर्जित कर पायेंगे. आज आपकी वाणी प्रभावशाली रहेगी. आज नए मित्र कष्ट के कारण बन सकते हैं. प्रेमी जनों से थोड़ी खटपट हो सकती है, सावधान रहें. 

कन्या- आज के दिन आप बहुत अच्छा अनुभव प्राप्त करेंगे. आप आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं. पुराने दोस्तों के साथ मुलाक़ात होगी. भाग्य आपका साथ देगा. व्यापार में अच्छा-खासा लाभ प्राप्त होगा. आज आप बहुत व्यस्त रहेंगे. मौके का फायदा उठायें. भावनाओं को ख्याल रखें. सुखद परिणाम मिलेंगे. मछली को दाना खिलाएं. 

Your HoroScope

तुला- आज किसी पर विश्वास करना फलदायी सिद्ध होगा. आप अपना कदम व्यापार में बढायें, समय अच्छा है. सुखद परिणाम मिलेंगे. मन में धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. लम्बे समय से रुका कार्य पूरा होगा. घरेलू समस्या से समाधान प्राप्त होगा. रोमांस के लिए योजना बना सकते हैं. लम्बी दूरी की यात्रा संभव है. छात्रों को आज सुखद परिणाम मिलेंगे. संयम बरतें.

वृश्चिक- आज आप दूसरों के साथ विचार साझा करेंगे. सामाजिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. यह समय आपके लिए लाभदायक होगा. शिक्षा संबंधी उत्सुकता बढ़ेगी. कर्मचारियों से नोक-झोंक थोड़ा संभव है. धन को सावधानी से खर्च करें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. किसी औरत की सहायता लेनी पड़ सकती है. मंदिर में नारियल चढ़ाएं.  

धनु- आज आप आत्म-विश्वास से भरे रहेंगे. विवक से काम लें. किसी दुर्घटना से बच सकते हैं. आज आप सावधानी बरतें. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें. अकस्मात धन लाभ का योग है. शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं. मात के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, किसी भी मतभेद से बचें. गरीबों को भोजन कराएं. धन से सहयोग करें.

मकर- आज आपका दिन बेहतर होगा. विवादस्पद बयान ना दें. व्यवसाय को लेकर आज आप यात्रा पर जा सकते हैं. जीवन साथी की बातों का ध्यान रखें. परिवार के लिए कुछ अच्छा काम करेंगे. समाज में आपकी सराहना होगी. आय बढ़ने से मन में आत्म-विश्वास बढेगा. संतान के लिए शुभ समय है. संपती में वृद्धि का योग बन रहा है. आज आप इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदेंगे. 

कुंभ आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम साबित होगा. धार्मिक कार्यों में रूचि उत्पन्न होगी. जीवन साथी के साथ सामंजस्य बना कर रखें. मन में उत्साह बना रहेगा. कई प्रकार से आय प्राप्त करने के साधन बनेंगे. कानूनी कार्यों में सफलता मिलेगी. वाहन कह्रीदने का विचार बना सकते हैं. खुश रहेंगे.

मीन- आज आपके परिवार में पुत्र रत्न की प्राप्ति हो सकती है. बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करें, माता की सलाह लेन, लाभ होगा. आज वाद-विवाद से बचें. वाणी पर नियंत्रण रखें. अचानक धन लाभ होगा. आज कोई नया कारोबार शुरू कर सकते हैं. समय आपके अनुकूल रहेगा. सरकारी क्षेत्र में लाभ की संभावना है. शनि देव का पूजन एवं जप करें.










  

No comments

Advertisment