Navratri 2020 का रौनक इस वर्ष भी देखने लायक है। श्रद्धा और भक्ति की गंगा वैसे ही उमड़ रही है। लोगों के चेहरे पर वही खुशियां, दिलों में वही उम...
Navratri 2020 का रौनक इस वर्ष भी देखने लायक है। श्रद्धा और भक्ति की गंगा वैसे ही उमड़ रही है। लोगों के चेहरे पर वही खुशियां, दिलों में वही उमंग, नवरात्रि का वही रंग।
सतर्कता और पूरी सावधानी बरतते हुए भुवालछपरा, नौरंगा ग्राम सभा में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है।
लोगों के उमंग में नया रंग भरने के लिए पूजा पंडाल का हर साल की भांति इस साल भी आयोजन किया गया है।
पंडित राजेश चतुर्वेदी जी के मंत्र ध्वनियों और जयकारों की गूँजयामन होते ही आदिशक्ति माँ दुर्गा का चमकता चेहरा लोगों का सामने नज़र आया।
यह बेहद ही भक्तिमय और यादगार क्षण था। माँ से सबने प्रार्थना औए आराधना किया।
5 minutesnews माँ भगवती से विनम्र निवेदन करता है कि माँ सबकी मनोकामना पूर्ण करें। Happy Navratri.
No comments