HoroScope- 24/10/2020 मेष- आपके लिए आज का दिन बेहतर होगा. कार्य पूर्ण होंगे. नई योजनायें बनेगीं. आर्थिक स्थिति मजबूत होंगी. पर्यटन की संभ...
HoroScope- 24/10/2020
मेष- आपके लिए आज का दिन बेहतर होगा. कार्य पूर्ण होंगे. नई योजनायें बनेगीं. आर्थिक स्थिति मजबूत होंगी. पर्यटन की संभावना है. गाय को चारा खिलाएं.
वृष- आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. गृहस्थ जीवन में सुख, शान्ति रहेगी. दौड़-धूप रहेगी. धन का अपव्यय होगा. व्यर्थ की बातों से बचें.
मिथुन- आज आपको थोड़ी सी परेशान्यों का सामना कर पड़ सकता है. शरीर में स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मानसिक चिंता बढ़ सकती है. स्थान परिवर्तन का योग है.
कर्क- क्रोध और नकारात्मक विचार आपको मानसिक रूप से प्रभावित कर सकते हैं. आज संयम रखना बहुत ज़रूरी है. खान-पान का ध्यान रखें. कुटुंब में वाद-विवाद हो सकता है.
सिंह- आज आपके दाम्पत्य जीवन में मामूली बात पर मन-मुटाव हो सकता है. व्यापारी वर्ग समझदारी से काम लें. किसी से अपयश ना लें. शनि देव की पूजा करें.
कन्या- आज आपको हर बात में अनुकूलता का अनुभव होगा. घर में सुख-शान्ति स्थापित होगी. मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी. सूर्य नारायण को अर्घ्य प्रदान करें.
- पढ़िए हमारा हिन्दी ब्लॉग- सिलसिला ज़िंदगी का
तुला- आज आपका दिन आपके लिए तरक्की का नया मार्ग खोलेगा. आपको दिन भर में कोई अच्छी खबर मिल सकती है. व्यर्थ विवाद अथवा चर्चा में ना पड़ें. प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाक़ात हो सकती है.
वृश्चिक- अस्वस्थता का अनुभव होगा. बुजुर्गों के साथ अनबन हो सकती है. माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. ज़मीन या वाहन खरीदने का योग है. मंदिर में घी दान करें.
धनु- आपका मन शांत और प्रसन्न रहेगा. भाई- बहन के साथ अधिक मेल-जोल रहेगा. नए काम की शुरुवात हो सकती है. लघु यात्रा होने की संभावना है. गणेश जी को हल्दी मिश्रित दुर्वा (दूब) चढ़ाएं.
मकर- आज संयमित वाणी आपको बहुत सारी मुसीबतों से बचा सकती है. इसलिए विचार कर के बोलेन, किसी प्रकार की गलतफहमी में ना पड़ें. आप शेयर-सट्टे में निवेश कर सकते हैं. पत्नी का स्वास्थ्य थोड़ा नाज़ुक हो सकता है.
कुम्भ- स्वस्थता और ताजगीपूर्ण दिन होने से आज आपको लाभ मिलेगा. आर्थिम दृष्टि से आपका दिन लाभदायी होगा. पर्यटन का भी आयोजन होगा. नकारात्मक विचारों को दूर रखने से लाभ होगा .
मीन- आज आपके मन में एकाग्रता का अनुभ होगा. धार्मिक कार्यों के पीछे धन व्यय होगा. स्वजनों से दूर जाना होगा. अल्पकालिक लाभ लेना भारी पड़ सकता है. दही का तिलक लगाएं.
No comments