Temple:श्री फेकू बाबा का 20वाँ स्थापना दिवस मनाया गया धूमधाम से - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Temple:श्री फेकू बाबा का 20वाँ स्थापना दिवस मनाया गया धूमधाम से

  रोग और कष्ट दूर भाग जाते हैं जिनके नाम से। श्री फेकू बाबा का 20वाँ स्थापना दिवस मनाया गया धूमधाम से।। जिनके दरबार से कोई खाली नहीं जाता है...

 

रोग और कष्ट दूर भाग जाते हैं जिनके नाम से।

श्री फेकू बाबा का 20वाँ स्थापना दिवस मनाया गया

धूमधाम से।।



जिनके दरबार से कोई खाली नहीं जाता है, हृदय से जो करता है आराधना सब कुछ पाता है। आज श्री फेकू के 20वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया।

श्री फेकू बाबा के स्थापना दिवस का वीडियो देखने के लिए जुड़िये:


https://youtu.be/gu-nFWQpCQg

आचार्य राजेश चतुर्वेदी के मंत्रोच्चार से श्री फेकू बाबा का दरबार गूँजयामन हो रहा था। प्रकाश ठाकुर ने हृदय से अग्रणी की भूमिका निभाते हुए अपनी उपस्थिति को दर्ज कराया।



आज का यह ऐतिहासिक पल हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो जाएगा। क्यूँकि उस बाबा का आज स्थापना दिवस है, जिन्होंने ना जाने कितनी बिगड़ी बना दी है।

रोते हुए को जिन्होंने दिया है सहारा, डूबते हुए को जिन्होंने दिया है किनारा, हर कोई यही कह रहा था, हे बाबा धन्य है जीवन हमारा!

धन्य है हर वह इंसान जिसे श्री फेकू बाबा (Temple) ने अपने दरबार में बुलाया, धन्य है हर वह व्यक्ति जिसने बाबा का आशीर्वाद पाया।



यह पावन भूमि में कालांतर में भी अपनी गरिमा के लिए जानी जाएगी। यह पुण्य धरा हमेशा अपने गौरव के लिए पहचानी जाएगी।

क्यूंकि यह वह नगरी है, जहाँ श्री फेकू बाबा जैसे साक्षात तेजस्वी देव विराजमान हैं। 

हमारी 5Minutes News की पूरी टीम श्री फेकू बाबा के चरणों में शीश झुकाकर नमन करती है और हृदय से प्रार्थना है कि हे बाबा! इस संसार में सबको खुश और सुखी रख आ। 

No comments

Advertisment