HoroScope Today: 8 Oct मेष- आज आपका दिन खुशनुमा व्यतीत होगा. मानसिक संतुलन बना कर रखें. अधिकारी वर्ग आपके कार्यों की सराहना करेंगे. आज धन का...
HoroScope Today: 8 Oct
मेष- आज आपका दिन खुशनुमा व्यतीत होगा. मानसिक संतुलन बना कर रखें. अधिकारी वर्ग आपके कार्यों की सराहना करेंगे. आज धन का अपव्यय संभव है. अपनी छवि को लेकर सावधान एवं सतर्क रहें. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगा. कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. करीयर को लेकर कुछ अच्छा निर्णय लेंगे. शत्रु पर विजय प्राप्त होगा. सगे-सम्बन्धियों का सहयोग प्राप्त होगा. पीला वस्त्र धारण करें
वृष- आज लोगों से सम्पर्क बनेगा. व्यवसाय में उन्नति होगी. ऑफिस में कार्यों में ज़्यादा व्यस्तता रहेगी. लापरवाही ना करें. सामाजिक छवि में निखार आयेगी. आज किसी भी कागज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें. हृदय संबंधी पुरानी समस्या अचानक बढ़ सकती है. आज मसालेदार भोजन से बचें. घरेलू मोर्चे पर आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. गुरु निंदा से बचें. गुरु मन्त्र का जप और ध्यान करें.
मिथुन- आज अपने मन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार ना होने दें. ऑफिस के कामों से आपको तनाव प्राप्त होगा. सीनियर का सहयोग मिलेगा. व्यापार के प्रति आज सचेत रहें. पैतृक सम्पति का योग है. आज कोई अच्छी सलाह दे सकता है, आहार में ज़्यादा गर्म चीज़ों का सेवन बंद कर दें. वैचारिक मतभेद हो सकता है. माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन का प्रयोग सोच-समझकर करें. पंछी को दाना दें.
कर्क- आज का दिन भोलेनाथ के नाम पूजा-पाठ से शुरू होगा. ऑफिस में बॉस का सान्निध्य प्राप्त होगा. ऑफिस के कार्यों में आपका मन लगेगा. व्यापार बढाने का अज शुभ दिन है. आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगी. पेट में किसी प्रकार की दिक्कत आ सकती है. परिवार के साथ समय व्यतीत होगा. अविवाहितों के लिए से शुभ है. खीर बनाकर बच्चों को खिलाएं.
सिंह- आज का दिन आपके लिए सजग रहने का समय है. कोई व्यक्ति आपसे झूठ बोलकर आपना काम निकाल सकता है. सहयोगियों के ऊपर क्रोध आ सकता है. आज आपको अपना दिमाग ठंडा रखना होगा. सोचा हुआ कार्य पूरा होगा. चिकित्सा से सम्बंधित लोगों के लिए समय शुभ है. आज आप किसी की मदद कर सकते हैं. जमा पूंजी को लेकर अनिश्चितिता बढ़ेगी. अनावश्यक क्रोध करने से बचें.
कन्या- आज का दिन परमार्थ में व्यतीत होगा. आज घर में अतिथियों का आना-जाना लगा रहेगा. ऑफिस के काम में आप ऊर्जावान रहेंगे. सहयोगियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, सबके साथ सामंजस्य बनाकर चलें. व्यापारी वर्ग छोटे निवेशकों पर धन लगा सकते हैं. स्वास्थ्य के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. संतान सुख का योग है. विद्यार्थियों का मन पढाई में नहीं लगेगा. गायत्री मन्त्र का जप करें.
तुला- आज के दिन बेवज़ह मानसिक उझान बढ़ सकती है. ना चाहते हुए भी जिम्मेदारियों का बोझ उठाना बढ़ सकता है. करीयर में तकनीनी प्रयोग उन्नति दिलाने में बहुत सहायक होगा. आपका सीनियर आपके गुणों का बखान करेगा. व्यापारियों को धन लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी. लीवर संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है. घर का वातावरण शांति प्रिय होगा. बड़े भाई के साथ संबंध बेहतर होगा.
वृश्चिक-आज आपकी तरक्की देखकर लोग मन ही मन इर्ष्या करेंगे. आज आपकी कठोर परिश्रम का कार्यक्षेत्र में सराहना होगी. व्यापारियों को धन लाभ होने की सम्भावना है. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन आलस्य भरा रहेगा. आपकी सेहत में सुधार आयेगी. परिवार के साथ भगवान की पूजा-आरती करें. आज भवगान का भोग लगाएं और प्रसाद बाँटें.
धनु- आज मन में पनपा हुआ द्वन्द कम होगा. आज लोगों से आप ज्यादा अपेक्षा ना करें. ऑफिस में आज अनबन हो सकती है. कार्यों में त्रुटी होने पर संशोधन करें. स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. स्वभाव थोड़ा नरम रखें. जीवनोपयोगी सामानों का सही उपयोग करेंगे. पुत्री के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतिति रहेंगे. पीला दाल दान करें.
मकर- आज आप मन से प्रसन्न रहेंगे. नाकारात्मक ऊर्जा दूर होगा. आपके कार्य से आपके चहेते खुश रहेंगे. आज यात्रा का मूड बन सकता है. पत्नी का स्वास्थ्य बेहतर होगा. शारीरिक बल का प्रयोग किसी कार्य में संभव है. वस्त्रों के प्रति आपका रुझान बढेगा. पारिवारिक जीवन सुखमाय रहेगा. कार्यों के प्रति जोश व उत्साह बना रहेगा. खर्चों में वृद्धि होगी. सोच-समझकर निवेश करें.
कुम्भ- अपनी भावनाओं क वश में रखकर काम करें. धैर्यशीलता में कमी आयेगी. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद बना रहेगा. क्रोध पर काबू रखें. कार्य क्षेत्र में व्यवधान आ सकता है. आत्म-विश्वास बना रहेगा. अछंक धन प्राप्ति का योग बन सकता है. वाणी में मधुरता बनी रहेगी. कुटुम्बी जनों का सहयोग प्राप्त हो सकता है. मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है, आज आप नाप-तोल कर बोलें. दिन अच्छा व्यतीत होगा.
मीन- आज आपका मन प्रसन्न रहने वाला है. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. भैयों का विरोध रहेगा. मानसिक शान्ति बनी रहेगी. आत्म-विश्वास बना रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. आय में अवरोध आ सकता है. उच्च शिक्षा का योग बन रहा है. रोजमर्रा के कार्य में अवरोध आ सकता है. संतान सुख में वृद्धि होगी. आज पुस्तक दान करें. दिन शुभ होगा.
No comments