Chhath 2021: छठ महापर्व की तिथि एवं विधि - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Chhath 2021: छठ महापर्व की तिथि एवं विधि

कार्तिक मास में सूर्य अपनी नीच राशि में होता है, इसलिए सूर्य देव की विशेष उपासना की जाती है ताकि स्वास्थ्य की समस्याएं परेशान ना करें.  संसा...

कार्तिक मास में सूर्य अपनी नीच राशि में होता है, इसलिए सूर्य देव की विशेष उपासना की जाती है ताकि स्वास्थ्य की समस्याएं परेशान ना करें. 

Chhath 2021: छठ महापर्व की तिथि एवं विधि


संसार का एकमात्र त्यौहार, जिसमें ना सिर्फ डूबते बल्कि उगते सूरज (Chhath Festival 2021) की भी पूजा की जाती है। छठी मईया (Chhathi Maiya)जिनमें लोगों की अपार श्रद्धा और विश्वास है।

छठ महापर्व (Chhath Festival) को लोकआस्था का महापर्व कहा जाता है। छठ हठ का व्रत है। छठ छठी मईया की (Chhath Songs भक्ति का पर्व है। इस कठिन व्रत को भक्तगण श्रद्धा करते हैं और भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं।

कितने दिनों तक चलता है छठ व्रत? 

यह पर्व कुल मिलाकर चार (Chhath time) दिनों तक चलता है। इसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से होती है और सप्तमी को अरुण वेला में इस व्रत का समापन होता है।

कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को "नहा-खा" के साथ इस व्रत की शुरुआत होती है. इस दिन से पूरे घर को स्वच्छ एवं साफ रखा जाता है

2021 छठ पर्व की तिथियां (Chhath Festival 2021 Dates)

8 नवंबर- नहाए-खाए

9 नवंबर - खरना होगा

10 नवंबर - पहला अर्घ्य (शाम का अर्घ्य)

11 नवंबर- दुसरा अर्घ्य (सुबह का अर्घ्य)

5minutesnews आप सभी को छठ महापर्व (Happy Chhath Pooja) की हार्दिक शुभकामनाएं देता है और प्रार्थना करता है कि छठी मईया आप सबकी मनोकामना पूर्ण करें।

No comments

Advertisment