G-20 अर्थव्यववस्थाओं में हम तेजी से बढ़ रहे हैं- पीएम मोदी - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

G-20 अर्थव्यववस्थाओं में हम तेजी से बढ़ रहे हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीसरे यूपी इन्वेस्टर्स समिट (Third UP investors Summit) के उदघाटन समारोह में मौजूद ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीसरे यूपी इन्वेस्टर्स समिट (Third UP investors Summit) के उदघाटन समारोह में मौजूद थे और अपने भाषण में यूपी की ओर एक और नई उम्मीद के साथ देखते हुए उन्होंने कहा" दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है, उस पर खरा उतरने का ताकत सिर्फ भारत के पास है। दुनिया आज भारत की संभावना को भी देख रही है और भारत के प्रदर्शन की तारीफ भी कर रही है।"

G-20 अर्थव्यववस्थाओं में हम तेजी से बढ़ रहे हैं- पीएम मोदी


हर हाल में पूरे होंगे संकल्प: PM मोदी

अपने भाषण में आगे उन्होंने कहा- 'मैं उत्तर प्रदेश के काशी के सांसद हूँ और इस वजह से मैं निवेशकों का स्वागत करता हूं. साथ ही मैं निवेशकों का धन्यवाद भी करता हूं कि उन्होंने उत्तरप्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा किया है।"

उन्होंने कहा की  "उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति में वह सार्मथ्य है, जिससे आपके सपनों और संकल्पों को नयी उड़ान, नयी ऊंचाई मिल सकती है.। आप जिस संकल्प को लेकर आए हैं, प्रदेश के नौजवानों का परिश्रम, उनका पुरूषार्थ, उनका सार्मथ्य, उनकी समझ, उनका समर्पण आपके सभी संकल्पों को पूरा करके रहेगा, यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।"

जी-20 के बारें में भी बोले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने G-20 पर अपनी बात रखते हुए कहा की 'हम जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से बढ़ रहे हैं.। आज भारत, वैश्विक खुदरा सूचकांक में दूसरे नंबर पर है. भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा का उपभोक्ता देश है. बीते साल दुनिया के सौ से अधिक देशों से 84 अरब डॉलर का रिकार्ड एफडीआई आया है. भारत ने बीते वित्त वर्ष में 417 अरब डॉलर यानि तीस लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की वस्तुओं का निर्यात कर नया रिकॉर्ड बनाया है.' पीएम मोदी ने कहा, 'हाल ही में केंद्र की राजग सरकार ने अपने आठ वर्ष पूरे किए हैं. इन वर्षों में हम 'रिफार्म, परफार्म, ट्रांसफार्म' के मंत्र के साथ आगे बढ़े हैं. हमने नीतिगत स्थिरता पर जोर दिया है, समन्वय पर जोर दिया है, कारोबारी सुगमता पर जोर दिया है।"


प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'हमने सुधारों के माध्यम से एक राष्ट्र के रूप में भारत को मजबूती देने का काम किया है। एक राष्ट्र-एक कर जीएसटी हो, एक राष्ट्र-एक ग्रिड हो, एक राष्ट्र-एक मोबिलिटी कार्ड हो, एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड हो... ये प्रयास हमारी ठोस और स्पष्ट नीतियों का प्रतिबिंब हैं।"


भारत ने बनाया 100 यूनिकॉर्न का रिकॉर्ड 

पीएम मोदी ने कहा, 'तेज वृद्धि के लिए हमारी डबल इंजन की सरकार अवसंरचना, निवेश और विनिर्माण, तीनों पर एक साथ काम कर रही है. इस साल के बजट में साढ़े सात लाख करोड़ रुपये के अभूतपूर्व पूंजीगत व्यय का आवंटन किया गया है.  2014 में देश की 100 से भी कम ग्राम पंचायतें ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी थीं. आज ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी ग्राम पंचायतों की संख्या भी पौने दो लाख को पार कर गई है. 2014 में हमारे देश में सिर्फ साढ़े छह करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहक थे. आज इनकी संख्या 78 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. 2014 में एक जीबी डेटा करीब-करीब 200 रुपये का पड़ता था. आज इसकी कीमत घटकर 11-12 रुपये रह गई है. 

भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है, जहां इतना सस्ता डेटा है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हमारे यहां कुछ सौ स्टार्टअप ही थे, लेकिन आज देश में पंजीकृत स्टार्टअप की संख्या भी 70 हजार के आसपास पहुंच रही है. अभी हाल ही में भारत ने 100 यूनिकॉर्न का रिकॉर्ड भी बनाया है.'

No comments

Advertisment