Lemon Farming Tips अगर आप जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है। क्या आप जानते हैं कि Lemon Farming से आप मोटी कमाई कर सकते हैं। अब आप ...
Lemon Farming Tips अगर आप जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है। क्या आप जानते हैं कि Lemon Farming से आप मोटी कमाई कर सकते हैं। अब आप पूछेंगे कितना? तो ज़वाब है- इतना जितना की आप सोच भी नहीं सकते हैं। जी हाँ, नींबू खेती आपके लिए रोजगार का एक बड़ा माध्यम बन सकती है। इससे ना सिर्फ आप पैसे कमा सकते हैं, बल्कि इसे एक बड़े रोजगार के तौर पर भी अपना सकते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि अभी देश में नींबू का दाम (Current Lemon Price India) आसमान छू रहा है। आजकल तो इसी बात के चर्चे भी हर तरफ हैं। नींबू की किल्लत ने सबको झकझोर कर रख दिया है और नींबू की तुलना सोने से की जाने लगी है।
यह बात बिल्कुल सच है कि नींबू की जरूरत हमेशा रहेगी। चाहे कोई भी दौर हो, नींबू की जरूरत कभी खत्म हो ही नहीं सकती है। ऐसे में नींबू का रोजगार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
कैसे करें Lemon Farming?
अब सवाल यह उठता है कि Lemon फार्मिंग कैसे करें? तो आइए आपको बताते हैं Lemon Farming Tips.
Lemon Farming Tips 1
सबसे पहले आपको यह सोचना होगा कि क्या आप नींबू की खेती जी जान से कर सकते हैं। इसके बाद ही अगला कदम उठाईये
Lemon Farming Tips 2
अब आप तलाश कीजिये अच्छी नस्ल वाले नींबू के पेड़ की। क्योंकि अच्छी नस्ल वाले Lemon Plant ही आपको फायदे दे पाएंगे।
Lemon Farming Tips 3
Lemon पौधे लाने के बाद अब आप अच्छी जगह का चुनाव कीजिये।
Lemon Farming Tips 4
याद रखिये! अच्छी जगह के बिना Lemon Growth अच्छा हो ही नहीं सकता है।
Lemon Farming Tips 5
अच्छी जगह पर नींबू का पेड़ लगाइए और उस पर समय दीजिये।
Lemon Farming Tips 6
नींबू के पेड़ के आस-पास खर-पतवार या घास-फूस जमा ना होने दीजिए।
Lemon Farming Tips 7
समय-समय पर पेड़ के पास लगे extra घास की सफाई करते रहिए।
Lemon Farming Tips 8
जरूरत लगे तो कभी कभी पानी भी दीजिये।
इसमें कोई दो मत नहीं है कि आपकी थोड़ी सी मेहनत पर ही नींबू का पेड़ बहुत तेजी से बढ़ेगा और फलना शुरू हो जाएगा।
Lemon Farming बहुत आसान फार्मिंग है। आपको इसमें बहुत ज़्यादा दिमाग और मेहनत की जरूरत नहीं है। बस आपकी थोड़ी सी देख-रेख में नींबू का पेड़ तरक्की करने लगेगा और देखते-देखते ही कुछ समय में आपके पेड़ पर नींबू नज़र आने लगेंगे।
एक नींबू का पेड़ हमने देखा। आप जो तस्वीर में देख रहे हैं यही है वो नींबू का पेड़। अच्छे-खासे नींबू से लदे हुए इस पेड़ के बार में हमने जानकारी ली।
हमें पता चला कि हर साल इस छोटे से नींबू के पेड़ से 35-40 किलो नींबू निकल जाते हैं और इस पर ज़्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं होती है।
कैसे बढ़ाएं नींबू के पेड़ को तेजी से?
अगर आप नींबू के पेड़ को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो किसी तरह का खाद या उर्वरक का इस्तेमाल ना कीजिये। क्योंकि नींबू के पौधे के लिए खाद या उर्वरक हानिकारक हो सकता है।
तो आज ही लाइये नींबू का पौधा और शुरू कीजिए LemonFarming के नए सफर का। कीजिये इसके साथ अच्छी कमाई।
अगर Lemon Farming के बारे में आप और अधिक जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट्स में बताईये और पढ़ते रहिये 5minutesnews.
No comments