IND VS HK: चार साल पहले जब हांगकांग ने भारत के साथ खेलते हुआ किया था ज़बरदस्त प्रदर्शन - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

IND VS HK: चार साल पहले जब हांगकांग ने भारत के साथ खेलते हुआ किया था ज़बरदस्त प्रदर्शन

  Asia Cup 2022 Headlines • Asia Cup 2022 का चौथा मैच आज India VS हांगकांग दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा • इससे पहले IND ...

 Asia Cup 2022 Headlines

IND VS HK: चार साल पहले जब हांगकांग ने भारत के साथ खेलते हुआ किया था ज़बरदस्त प्रदर्शन


Asia Cup 2022 का चौथा मैच आज India VS हांगकांग दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा

• इससे पहले IND VS HK के बीच केवल दो वन डे मैच हुए हैं.

• दोनों मैच इण्डिया ने ही जीता है

यह भी padhiye: IND VS Hongkong Players List

India vs Hong Kong: जैसा की आप जानते हैं की यूएई में चल रहे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में आज भारतीय टीम (Team India) हांगकांग (Hong Kong) के सामने होगी.


एशिया कप 2022 का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें की चार साल पहले भी इसी स्टेडियम में यह दोनों टीमें टकरा चुकी हैं.

ASIA CUP 2018 का चौथा मैच INDIA VS HONG KONG खेला गया था और इस बार भी एशिया कप का चौथा मैच इन दोनों टीमों के बीच खेला जाना है.

बस फर्क इतना ही हैं की तब ASIA CUP 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जा रहा था और इस बार यह टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.


हांगकांग ने भारतीय टीम के सामने किया ज़बरदस्त प्रदर्शन

चलिए आपको एशिया कप 2018 भारत vs हांगकांग मैच की कहानी बताते हैं।

 मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. सभी यही सोच रहे थे की हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भारतीय टीम 400 बना डालेगी.

लेकिन हुआ यूं की हांगकांग के गेंदबाजों ने इतनी अच्छी गेंदबाजी की कि भारतीय टीम 285 रन ही बना सकी. भारत की ओर से शिखर धवन (127) और अंबाती रायडू (60) ही बड़ी पारियां खेल पाए.


हांगकांग की सालामी जोड़ी ने किया ज़बरदस्त प्रदर्शन 

 हांगकांग की बल्लेबाजी का समय था. किसी ने नहीं सोचा था की यह सालामी जोड़ी फिल्ड पर ज़्यादा देर तक टिक पाएगी.

लेकिन हांगकांग की सालामी जोड़ी ने अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन से सबको चौका दिया.


 निजाकत खान (92) और अंशुमान राथ (73) ने पहले विकेट के लिए 174 रन बना डाले और तब ऐसा लग रहा था की ये दोनों बल्लेबाज ही कही हांगकांग को जीत न दिला दें. हालांकि पहला विकेट गिरते ही मैच की दिशा बदल गई.  अंत में हांगकांग की पूरी टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 259 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने यह मैच महज 26 रन से जीता था.


आज फिर से Ind vs HK के बीच मुकाबला होने जा रहा हैं. क्या होगा इसका परिणाम?

जानने के लिए पढ़ते रहिए 5minutesnews के साथ.

No comments

Advertisment