Asia Cup 2022 IND vs HK: भारत का हांगकांग के साथ आज दुसरा मुक़ाबला

 IND vs HK:  एशिया कप 2022 का आग़ाज़ होते ही इस महामुकाबले की सरगर्मी रंग लाने लगी हैं. जैसा की 28 अगस्त को IND VS PAK मुकाबले का रोमांच लोगों को उत्साहित कर गया था.

Asia Cup 2022 IND vs HK: भारत का हांगकांग के साथ आज दुसरा मुक़ाबला


Asia कप के IND vs HK 2022 के मुकाबले में भी दर्शक इसी रोमांच की उम्मीद लगाए बैठे हैं. भारतीय टीम (Team India) आज अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी.

टीम इंडिया की भिड़ंत आज हांगकांग (Hong Kong) से होने वाली है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा, जहाँ पिछला मैच भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है.


India Team List

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार.


Hong Kong Team List

हांगकांग: निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, यास्मिन मुर्तजा, किनचित शाह, स्कॉट मैक्किनी, हारून अरशद, एजाज खान, जीशान अली, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद घाजनफार.

Post a Comment

0 Comments