Ward Memebr Bihar: जनता की सेवा में जी जान से लगा एक जनसेवक कहते हैं की अगर युवा ( Youth Power ) चाह लें तो इतिहास बदल जाएगा, पत्थर पानी बनक...
Ward Memebr Bihar: जनता की सेवा में जी जान से लगा एक जनसेवक
कहते हैं की अगर युवा (Youth Power) चाह लें तो इतिहास बदल जाएगा, पत्थर पानी बनकर पिघल जाएगा और किसी एक नहीं बल्कि हरेक का नसीब बदल जाएगा.
ऐसी ही कुछ कहानी है बिहार, लालू डेरा पंचायत, (Laludera Panchayat Bihar) Ward No. 2 के युवा वार्ड सदस्य मंतोष पांडेय 'हुलास' की.
यह भी पढ़िए: 10 गणेश मन्त्र जो आपके कष्ट कर देंगे दूर
आपको बता दें की उत्तरप्रदेश बलिया और लालू डेरा पंचायत के (Flood in Bihar) लगभग सभी गाँव बाढ़ जैसी आपदा का सामना कर रहे हैं.
ऐसे में वार्ड सदस्य हुलास पांडेय Ward No. 2 की (Ward Member Bihar) जनता की तरफ मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं.
लालू डेरा पंचायत के वर्तमान मुखिया 'जयराम साहु' (Laludera Panchayat Mukhiya) जी के नेतृत्व में इन दिनों तिरपाल बांटने का अभियान जारी है.
इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 2 के वार्ड सदस्य मंतोष पांडे हुलास ने बारिश और बाढ़ का बिना परवाह किये Ward no. 2 के हर परिवार में तिरपाल बांटने का काम किया है.
हुलास पांडे ने 5Minutes News से बातचीत करते हुए कहा की "एक युवा होने के नाते मेरा यह मक़सद है की हर घर तक जरूरी सुविधाएं पहुँच पाए. जनसेवा करना ही मेरा उद्देश्य है और यह मैं ईमानदारी से करूंगा".
आगे उन्होंने कहा की "जितना हो सकेगा उतनी सेवा लोगों की करने में लगा रहूंगा और सरकार की तरफ से जो भी सुविधाएं जनता के लिए आ रही हैं उसे जनता तक पहुँचाना ही मेरा पहला लक्ष्य है".
निश्चित तौर पर, इस युवा वार्ड प्रत्याशी का हौसला काबिले-तारीफ़ है और हर किसी के लिए एक बड़ा उदाहरण है.
2021 वार्ड प्रत्याशी के तौर पर लड़े थे चुनाव
आपको बता दें की मंतोष पांडेय हुलास 2021 में वार्ड प्रत्याशी के तौर पर वार्ड संख्या 2 से चुनाव लड़ते थे.
हालाँकि सफर काँटों भरा था. लेकिन कहते हैं ना की निशाना सही हो तो इंसान किसी भी लक्ष्य को भेद सकता है.
कुछ ऐसा ही हुआ हुलास पांडेय के साथ. 2021 के लालू डेरा पंचायत चुनाव में लोगों के प्यार और समर्थन के बदौलत इन्होने जीत हासिल की थी.
आज लगे हैं जी जान से सेवा में
आज हुलास पांडेय लोगों के इसी प्यार और सम्मान की कद्र करते हुए लालू डेरा पंचायत वार्ड क्रमांक 2 में एक जनसेवक के तौर पर जनसेवा करते हुए तिरपाल का वितरण किये.
5Minutes News इस युवा वार्ड सदस्य के हौसले को सलाम करता है और इनके इस प्रयास की सराहना करते है.
देश, दुनिया की तमाम खबर पढ़ने के लिए जुड़े रहिए 5minutes news के साथ और कोइ जरूरी सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर कीजिये.
No comments