Virat 71th Century: 12 चौके, 6 छक्के, 90 मिनट की पारी और झूमने लगा भारत - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Virat 71th Century: 12 चौके, 6 छक्के, 90 मिनट की पारी और झूमने लगा भारत

गुरूवार को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में रनों का जैसे ही आया तूफ़ान, झूम उठा हिन्दुस्तान Aisa कप 2022 टूर्नामेंट से भारत बेशक बाहर हो गया है, लेक...

गुरूवार को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में रनों का जैसे ही आया तूफ़ान, झूम उठा हिन्दुस्तान

Virat 71th Century: 12 चौके, 6 छक्के, 90 की पारी और झूमने लगा भारत


Aisa कप 2022 टूर्नामेंट से भारत बेशक बाहर हो गया है, लेकिन रोमांच अभी बाकी था। मज़ा अभी बाकी था।

और हार पर भारी पड़ गया भारत के प्रतिभावान बल्लेबाज विराट कोहली का तूफ़ानी शतक। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट से जैसे दुनिया हिल गई।

जानिये एशिया कप का इतिहास 

विराट कोहली ने अपनी 71वी सेंचूरी से यह साबित कर दिया की शेर तो हमेशा शेर ही होता है।

12 चौके, 6छक्के और 90 मिनट की तूफ़ानी पारी, विराट पड़ गए अफगानिस्तान पर भारी। विरात कोहली की यह पारी लोगों को हमेशा याद रहेगी क्योंकि t-20 फॉर्मेट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का यह सबसे बड़ा स्कोर है।


हालाँकि विराट कोहली को अपना 71वां शतक बनाने के लिए 72 मैच और 1020 दिनों का इंतज़ार करना पड़ा। पर कहते हैं ना, थोड़ा इंतज़ार का मज़ा लीजिये। कुछ ऐसा ही हुआ और उनका यह इंतज़ार भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बहार लेकर आया और भारत ने विराट की इस बड़ी पारी की बदौलत भारी रनों के अंत से आफगानिस्तान को मात दिया।

कोहली ने की रिकी पोंटिंग की बराबरी


कोहली का टेस्ट शतक- 27


वनडे शतक- 43


टी-20 शतक- 1


और इस t-20 के पहले शतक के साथ ही  कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जैसा की आप जानते हैं की रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशनल करियर में 71 शतक लगाए थे। 


अब कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर 

विरात कोहली को इन 71 शतक के लिए 522 पारियां खेलनी पड़ी है। अब शतकों में उनसे आगे सिर्फ और सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने अपने क्रिकेट करीयर में 100 इंटरनेशनल शतक लगाए थे। टेस्ट में तेंदुलकर के नाम 51 शतक और वनडे में 49 शतक हैं।


किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी पारी

कोहली द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई यह तूफ़ानी पारी टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 118 रन बनाए थे।


विराट कोहली ने 122 रन बनाने के लिये मात्र 61 गेंदों के सामना किया और इन 61 गेंदों से ही दुबई क्रिकेट स्टेडियम में रनों की झड़ी लगा दी।


जब भी कभी एशिया कप 2022 की बात होगी भारत का टूर्नामेंट से बाहर होने से ज़्यादा उनकी इस शतकीय पारी को याद किया जाएगा।


क्रिकेट से जुड़ी तमाम खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए 5minutesnews 

No comments

Advertisment