Ind Vs Pak T20 Live: मेलबर्न में आज दिवाली से पहले धूममचाना चाहेगी टीम इंडिया | स्टेडियम के पास पहुंचने लगे दर्शक - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Ind Vs Pak T20 Live: मेलबर्न में आज दिवाली से पहले धूममचाना चाहेगी टीम इंडिया | स्टेडियम के पास पहुंचने लगे दर्शक

  Ind Vs Pak T 20 Live: मेलबर्न में आज दिवाली से पहले धूम करना चाहेगी टीम इंडिया   टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुका...

 Ind Vs Pak T20 Live: मेलबर्न में आज दिवाली से पहले धूम करना चाहेगी टीम इंडिया

Ind Vs Pak T20 Live: मेलबर्न में आज दिवाली से पहले धूममचाना चाहेगी टीम इंडिया |  स्टेडियम के पास पहुंचने लगे दर्शक


 टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का इस मैच का एक लाख दर्शक गवाह बनेंगे| सामने खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में यह पहला मैच होगा। दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। भारतीय टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी।

IND vs PAK T20 Live: समय से पहले ही स्टेडियम के पास पहुंचने लगे दर्शक

मेलबर्न में मैच शुरू होने में अभी करीब 2 घंटे का समय बाकी है, लेकिन आलम ये है कि दर्शकों की कतार अभी से स्टेडियम पहुँचने लगी है भारतीय फैंस हाथों में तिरंगा लेकर पहुंच रहे हैं। मेलबर्न के बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है।

IND vs PAK T20 Live: पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए विराट तैयार

भारत बनाम पाकिस्तान मैच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक लाख दर्शकों के सामने खीला जायेगा. आपको बता दें कि भारतीय टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी विराट इतनी बड़ी भीड़ के सामने खेलने को लेकर उत्साहित हैं।

विराट कोहली ने कहा, ''खेल से ज्यादा, मैं उस पल का इंतजार कर रहा हूं (एक लाख समर्थकों के सामने खेलना)। पिछली बार मैंने ईडन गार्डन्स में ऐसे पल का अनुभव किया था, जहां मुझे लगता है कि लगभग 90,000 प्रशंसक थे। वह एक खचाखच भरा स्टेडियम था। जब मैं ड्रेसिंग रूम से बाहर निकला तो खेल के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, वसीम अकरम और वकार यूनिस को देखा था। माहौल जबरदस्त था, लेकिन मुझे ध्यान केंद्रित करने की जरूरत थी क्योंकि आप उस माहौल में खींच सकते हैं।''

विराट ने कहा, ''वर्ल्ड कप में मोहाली में भी ऐसा ही था। वर्ल्ड कप मैचों के दौरान एक अलग माहौल बनता है। यह एक अलग एहसास है और आप  उसे अनुभव करते हैं। चारों तरफ इसे लेकर बात होती है। मैं इन पलों से प्यार करता हूं। वास्तव में ये क्षण हैं जो पूरे अनुभव का हिस्सा हैं। आप वास्तव में इन पलों को जीने के लिए खेलते हैं।"

 

No comments

Advertisment