पंडित राजेश चतुर्वेदी: संगीतमय श्री मदभागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

पंडित राजेश चतुर्वेदी: संगीतमय श्री मदभागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन

 जो भी भक्त देव कथा सुधा का रसपान करते हैं, उनका जीवन धन्य हो जाता है। सच तो यह कि ऐसे सुअवसर मनुष्य को बहुत मुश्किल से मिलते हैं। लेकिन ऐसा...

 जो भी भक्त देव कथा सुधा का रसपान करते हैं, उनका जीवन धन्य हो जाता है। सच तो यह कि ऐसे सुअवसर मनुष्य को बहुत मुश्किल से मिलते हैं।





लेकिन ऐसा सुअवसर आपके पास चलकर आ रहा है। जी हाँ, आचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी (राधे जी), काशी वाले के मुखारविन्दु से बक्सर की भूमि श्री कृष्णमय होने जा रही है।


आपको बता दें कि बक्सर जिले के ग्राम- हीरपुर, पोस्ट- दल्लुपुर, में आचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी (राधे जी) के मुखारविन्दु से बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संगीतमय श्री मदभागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है।


अतः सभी भक्त इस मदभागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का हिस्सा बनकर अपने जीवन को धन्य बना सकते हैं।


भक्ति में शक्ति है, भक्ति में पराक्रम है, भक्ति में यथार्थ है और इसका वास्तविक अनुभव मनुष्य को तभी हो सकता है, जब वह भक्तिरुपी गंगा में गोते लगाएगा।


तो एक भक्तिमय सुनहरा अवसर आपके पास चलकर आया है। इसका हिस्सा बनिए और आचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी (राधे जी) के मुखारविन्दु से संगीतमय मदभागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का रसपान कीजिये।


श्री मदभागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का पूरा विवरण

संगीतमय मदभागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ


वाचक: आचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी (राधे जी), काशी वाले


मोबाइल: 7985958845


स्थान: ग्राम (हीरपुर), पो (दल्लुपुर)- बक्सर

दिनांक: 26.01.2023 दिन गुरुवार से 01.02.2023 दिन बुधवार तक


कथा प्रवचन समय: 3 से सायं 6.30 बजे तक


विशेष जानकारी के लिए जुड़े रहिए www.5minutesnews.comके साथ।


No comments

Advertisment