INDIA VS NEWZELAND 3rd One Day Live : रोहित और गिल ने जमाये शतक - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

INDIA VS NEWZELAND 3rd One Day Live : रोहित और गिल ने जमाये शतक

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार शुरु हुआ जो इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इण्ड...

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार शुरु हुआ जो इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इण्डिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

INDIA VS NEWZELAND 3rd One Day Live : रोहित और गिल ने जमाये शतक


भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में दो विकेट पर 230 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।


शुभमन गिल


कप्तान रोहित शर्मा 30वां वनडे शतक पूरा करने के बाद आउट हुए। उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने बोल्ड कर दिया। रोहित ने गिल के साथ 157 गेंदों पर 212 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की।


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में बतौर फुलटाइम ओपनर 10 साल पूरे कर लिए हैं। वे पारी की शुरुआत करते हुए 55.93 के एवरेज और 92.71 के स्ट्राइक रेट से 7663 रन बना चुके हैं।


रोहित-गिल ने दिलाई मजबूत शुरुआत

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों 157 गेंदों पर 212 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। रोहित ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक बनाया। तो गिल ने छठी सेंचुरी पूरी की।

कप्तान रोहित के बल्ले से तीन साल बाद वनडे शतक आया है। तो गिल ने पिछले चार मैचों में तीसरी सेंचुरी जमाई है। 2019 के बाद से भारत के दोनों ओपनर्स ने शतक जमाए हैं। इससे पहले रोहित और राहुल ने ऐसा किया था।

No comments

Advertisment