Ayodhya Diwali Live : दीवाली के अवसर पर अयोध्या में नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. जी हाँ, अद्भुत, अकल्पनीय और असाधारण दृश्य अयोध्या में...
Ayodhya Diwali Live: दीवाली के अवसर पर अयोध्या
में नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है.
जी हाँ, अद्भुत, अकल्पनीय और असाधारण दृश्य अयोध्या में इस समय देखने को मिल रहा
है . आपको बता दें कि अयोध्या में इस बार 5.51 लाख दीये दीवाली पर जलाकर (Ayodhya Diwali Live) एक नया
इतिहास बनाने जा रहा है और वहाँ दीये जलाने का काम शुरू हो चुका है.
Housefull 4 ने मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़
Housefull 4 ने मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़
'Deepotsava' celebrations underway at Ram ki Paidi in Ayodhya. pic.twitter.com/Bup5MLwMfq— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2019
बड़ी संख्या में उपस्थित लोग अयोध्या दीपोत्सव (Ayodhya Diwali Live) में दीये जलाने की
भागीदारी निभा रहे हैं. सभी लोग बहुत खुश हैं. साढ़े पांच लाख दीयों से जगमग हो रहा
है अयोध्या. आपको बता दें कि अयोध्या में यह दीपोत्सव का जश्न इस दीवाली के अवसर पर 3 दिनों तक चलेगा| किसी
ने 100 दीये जलाए, तो किसी ने 200 तो किसी ने 500.
Kab rukega Nauranga Ka Kataan
Kab rukega Nauranga Ka Kataan
अद्भुत और अकल्पनीय दीवाली, अयोध्या वाली. लोगों के जश्न का क्या
कहना? सभी झूम रहे हैं. एक नया रिकॉर्ड कायम होने जा रहा है अयोध्या में. इस
दीपोस्तव को देखकर लोग कह रहे हैं कि लगता है कि फिर से त्रेता युग का आगमन हो चुका
है. हर चेहरा मुस्कुरा रहा है. हर लब खुशियों से लबालब है.
राम की नगरी अयोध्या (AYodhya) में आयोजित
दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ (Up CM Yogi) वहां पहुंचे और जनता को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री योगी
के संबोधन के बाद दीयों को जलान का काम शुरू हो गया है. यहां 5.5 लाख दीयों को जलाया जाएगा, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा.
सीएम योगी ने कहा कि
राम की परंपरा पर सबको अनुभूति होती है. सीएम योगी ने कहा, 'मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सबका विकास हो
रहा है. पिछली सरकारें अयोध्या (Ayodhya)के नाम से डरती थीं. पीएम मोदी ने राम राज्य की
धारणा को साकार किया है. मोदी ने भारत की परंपरा को विश्व पटल पर रखा. भारत दुनिया
में विश्वगुरू के रूप में स्थापित हो रहा है.'
सीएम योगी ने कहा, 'भारत किसी को छेड़ता नहीं, अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता नहीं.'
No comments