Housefull 4 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की Housefull 4 की शानदार ओपनिंग - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Housefull 4 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की Housefull 4 की शानदार ओपनिंग

Housefull 4 Box Office Collection Day 1 : अक्षय कुमार ( Akshay Kumar), कृति सेनन , बॉबी देओल ( Bobby Deol) , रितेश देशमुख ( Riteish Deshmu...

Housefull 4 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कृति सेनन, बॉबी देओल (Bobby Deol), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े स्टारर हाउसफुल 4 ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है. जैसा कि आपको पता है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हर साल 4 से 5 फ़िल्में देते हैं और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा जाते हैं.
Housefull 4 Box Office Collection Day 1



इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. धनतेरस के खास मौके पर रिलीज हुई हाउसफुल 4 ने सिनेमाघरों में लोगों के दिलों पर राज़ करते हुए  'सांड की आंख' और 'मेड इन चाइना' जैसी फिल्मों को भी कड़ी टक्कर दी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक 'हाउसफुल 4' ने बीते दिन करीब 19 से 20 करोड़ रुपये की कमाई की है. आपको बता दें कि  हाउसफुल की सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हाउसफुल 4 को मिली है. 

गोलमाल अगेन के बाद  'हाउसफुल 4' (Housefull 4 Box Office Collection) के बाद सबसे ज्यादा कमाई वाली कॉमेडी फिल्म बनकर सामने आई है. लेकिन अभी तक समीक्षकों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाई है  Housefull 4.

Housefull 4 की कहानी


'हाउसफुल 4'  (Housefull 4 Box Office Collection) की कहानी 1419 के सितमगढ़ की है, जहां अक्षय (Akshay Kumar), बॉबी (Bobby Deol), रितेश, कृति, पूजा और कृति एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन कुछ वजहों से ये जुदा हो जाते हैं. छह सौ साल बाद तीनों जोड़े पुनर्जन्म लेते हैं, और इसके बाद फिर शुरू होती है हाउसफुल टाइप कन्फ्यूजन. कपल्स का मिस मैच और एक के बाद एक ढेर सारे कैमियो. कुल मिलाकर हाउसफुल 4 को पहले तीन पार्ट की तर्ज पर ही गढ़ने की कोशिश की गई है. कहानी बेहद कमजोर है. जबरदस्ती के जोक्स ठूंसे गए हैं, और कई जगह तो हंसी भी नहीं आती है. डायलॉग्स बहुत ही फीके हैं.

No comments

Advertisment