Hindi Short Film 2019: देखिये एक दिल को छू जाने वाली short film 'Sazaa' - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Hindi Short Film 2019: देखिये एक दिल को छू जाने वाली short film 'Sazaa'

Hindi Short Film 2019: Sazaa  Hindi Short Film 2019 : कुछ कहानियां रीयल नहीं होती, लेकिन जब हम उसे देखते हैं और सुनते हैं तो ऐसा लगता है...

Hindi Short Film 2019: Sazaa 

Hindi Short Film 2019: कुछ कहानियां रीयल नहीं होती, लेकिन जब हम उसे देखते हैं और सुनते हैं तो ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं इस कहानी से हमारा भी वास्ता रहा है. हम उसके अन्दर अपने आपको देख रहे होते हैं. कहानी के पात्र की तरह अफ़सोस, दौर, आह, खुशियाँ और वही आंसू. ऐसी ही एक फिल्म है 'Sazaa'(Hindi Short Film 2019). जिसे देखने के बाद एक अफ़सोस और एक आह ज़रूर निकलती है.

Sazaa फिल्म यहाँ देखें:  https://youtu.be/ovY1OPX73rQ

Hindi Short Film 2019


देखिये दबंग 3 का ट्रेलर 






Hindi Short Film 2019
Producer Akhilesh K Singh


  Sazaa की कहानी

 
Director Durgraj

"एक शादीसुदा इंसान जिसका नाम जय है. जिसे अचानक एक दिन उसकी बहन का फोन आता है. उसकी बहन बताती है कि उसके पिताजी की तबीयत खराब है और उसे आने के लिए कहती है. लेकिन जय मना कर देता है. जब जय की पत्नी कारण पूछती है तो वो सारी कहानी (Story) बताता है कि उसके पिता बहुत शराब पीते थे. उसकी छोटी-छोटी मांग को भी पूरी नहीं कर पाते थे. इसी कारण एक दिन माँ ने आत्महत्या करने का भी सोचा था. यहाँ सारा राज खोलता है. फिर भी जब उसके पिता की अंतिम घड़ी आती है, तो दोनों पहुँचते हैं उनसे मिलने. लेकिन जय की पत्नी ही उनके पास जाती है. जय दरवाज़े पर खड़ा होकर सारी बातें सुनता है. उसके पिता उन्हें माफ़ करने के लिए बोलते हैं".

Hindi Short Film 2019


कुल मिलाकर मन की सोच से उभरती हुयी यह कहानी, दिल में जा उतरती है और कहीं ना कहीं दिल को जोड़ती है. अभिनेता वसीर खान ने इस फिल्म में पिता की शानदार भूमिका में नज़र आ रहे हैं. वही मुकुल त्रिपाठी, जो जय की भूमिका में है, उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन किया है.


'Sazaa'(Hindi Short Film 2019) के अन्य सदस्यों की हम बात करें तो इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं अखिलेश के सिंह. जिन्वहोंने कई short films बनाया है. वही अपने बेहतरीन निर्देशन से इस फिल्म को संवारा है दुर्गराज आलोक दर्शी और दीपमाला डिम्पल ने. आलोक दर्शी इससे पहले कई short films का निर्देशन कर चुके हैं.  इस फिल्म को आप यूट्यूब (Youtube) के माध्यम से  Monk Creation चैनल पर देख सकते हैं. 

शानदार कहानी, बेहतरीन एक्टिंग और निर्देशन में लिपटी फिल्म 'Sazaa'(Hindi Short Film 2019) आपके दिल में उतर जायेगी. तो आप इस फिल्म को देखिये यूट्यूब (Youtube) पर.







No comments

Advertisment