BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिले, MS Dhoni पर हुई चर्चा

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिले, MS Dhoni पर हुई चर्चा 

BCCI अध्यक्ष Saurav Ganguly ने विराट कोहली और रोहित शर्मा से मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात के दौरान इनके बीच MS Dhoni को लेकर चर्चा की गयी. कुल मिलाकर MS धोनी इनकी चर्चा की मुख्य केंद्र बिन्दु रहे. 
BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly

मुंबई: जैसा कि आपको पता होगा कि सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष पद संभाल लिया है.चयनसमिति की बैठक के अलावा सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मुलाकात की और भारतीय क्रिकेट टीम की आगे की योजनाओं पर चर्चा की (Sourav Ganguly meets Virat Kohli). क्रिकेट के भविष्य पर इस दौरान बातचीत हुई. आपको बता दें कि कोच रवि शास्त्री बैठक का हिस्सा नहीं थे.यह तय है कि गांगुली (Sourav Ganguly) अगले महीने ईडन गार्डंस (Eden Garden) पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान शास्त्री से बात करेंगे.

यह भी पढ़ें : सज़ा एक उम्दा short फिल्म 

बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से यह पता चला कि BCCI अध्यक्ष ‘सचिव कप्तान और उप कप्तान से मिलना चाहते थे. टीम की योजनाओं को लेकर कुछ चर्चा हुई. अध्यक्ष ने कुछ सुझाव दिए. ' बीसीसीआई ने बैठक की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है.

ट्विट में लिखा गया हैसीनियर चयनसमिति की दोपहर बाद बैठक में सभी के चेहरों पर खिली मुस्कान. बैठक में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट टीम घोषित की गई.' रोहित बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों में टीम की अगुवाई करेंगे और इसलिए वह बैठक में शामिल हुए. नियमित कप्तान कोहली इन मैचों में विश्राम दिया गया है. वह इसके बाद दो टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व करेंगे.

अब देखना यह है कि सौरभ गांगुली के आने से भारतीय टीम में किस तरह का नया बदलवा शुरू होता है. फिलहाल आपको बता दें कि भारत का बांग्लादेश के साथ T-20 (INDIA VS BANGALDESH T-20- 2020)  सीरिज़ शुरू होने वाला है और भारतीय टीम अपने नए अध्यक्ष के साथ एक नए जोश के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी और निश्चित तौर पर एक नया कीर्तिमान स्थापित करना चाहेगी.

5minutes news इसी तरह की ख़बरों के साथ आपसे जुदा रहेगा. बने रहिये हमारे साथ और पढ़िये पल-पल की खबर.

Post a Comment

0 Comments