Shemaroo Entertainment Marathi Movie Channel: Shemaroo MarathiBana - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Shemaroo Entertainment Marathi Movie Channel: Shemaroo MarathiBana

Shemaroo Entertainment Marathi Movie Channel: Shemaroo MarathiBana शेमारु  एन्टरटेनमेंट  कि  नयी  पहल : मराठी  मूव्ही  चॅनल  ‘शेमार...

Shemaroo Entertainment Marathi Movie Channel: Shemaroo MarathiBana

Shemaroo Entertainment Marathi Movie Channel: Shemaroo MarathiBana

शेमारु  एन्टरटेनमेंट  कि  नयी  पहल : मराठी  मूव्ही  चॅनल  ‘शेमारू  मराठीबाणा’*

मनोरंजन कि दुनिया में अपनी अच्छी खासी पहचान बनानेवाले ‘शेमारू एन्टरटेनमेंट (Shemaroo Entertainment)’ने खास मराठी दर्शकों के लिये ‘शेमारु मराठीबाणा’ (Shemaroo Entertainment Launched New Channel Shemaroo MarathiBana)
नाम से एक नया चॅनल आज लॉंच किया. 
Shemaroo Entertainment Marathi Movie Channel: Shemaroo MarathiBana

मुंबई में आयोजित एक शानदार समारोह में इसे लॉंच किया गया. इस समारोह में मराठी चित्रपट विश्व कि अनेक जानी मानी हस्तियाँ जैसे कि, प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक महेश कोठारे, अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर, स्वप्नील जोशी, आदिनाथ कोठारे, सिद्धार्थ जाधव, रिंकू राजगुरू, प्रार्थना बेहरे, विजय कदम, विजय पाटकर, जयवंत वाडकर, अविनाश खर्शीकर, सुशांत शेलार, संतोष जुवेकर, निर्देशक अभिजीत पानसे, संगीतकार चिनार-महेश, निलेश मोहरीर आदी उपस्थित थे.

मराठी दर्शको के मनोरंजन के उद्देश्य से शुरू होने वाले इस चॅनल पर महाराष्ट्र तथा गोवा के दर्शक अच्छे अच्छे मराठी चित्रपट तथा नाटक देख पायेंगे. इस चॅनल का नाम ‘मराठी बाणा’ भी मराठी अस्मिता से जुडा है. मराठी संस्कृती का प्रसार करने में तथा उसे लोकप्रिय करने में वह महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा, इस में कोई शक नही.
Shemaroo Entertainment Marathi Movie Channel: Shemaroo MarathiBana

 ‘फिल्मों के क्षेत्र में बहुत सारे चॅनलो कि भीड होने के बावजुद हम आंतरराष्ट्रीय स्तर कि सेवा दर्शकों को दे कर उन कि उच्च अभिरुची का समाधान कर सके, ऐसा मनोरंजन का खजाना पेश कर के अपना मुकाम हासील कर लेंगे’ ऐसा विश्वास शेमारु एन्टरटेनमेंटने जताया है. 

१९६२ में प्रदर्शित रमेश देव के ‘प्रेम आंधळे असते’ से ले कर हाल ही में प्रदर्शित अभिजीत खांडकेकर कि मुख्य भूमिकावाली फिल्म ‘भय’ तक कई सारी बढिया फिल्में इस चॅनल पर प्रदर्शित होंगी. इस में ‘आपला माणूस’,(Marathi Film Apla Manus) ‘पोश्टर  गर्ल्स’, (Poser Girls), मितवा’, (Marathi Film Mitwa) क्लासमेट’ (Classmate) जैसी कई सारी बढिया फिल्म्स का समावेश होगा. इस के अलावा कई सारी बढीया मराठी नाटकों का प्रसारण इस चॅनलकि विशेषता रहेगी.
Shemaroo Entertainment Marathi Movie Channel: Shemaroo MarathiBana

‘शेमारु’ को मराठी दर्शकों कि चाहत का पता है, क्योंकि वह मराठी चित्रपट जगत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. मराठी चित्रपट तथा नाटकों का बहुत बडा खजाना ‘शेमारु’ (Shemaroo) के पास है. पिछले कई दशकों से ‘शेमारु’ प्रादेशिक मनोरंजन के कार्यक्रमों कि निर्मिती तथा समन्वय में सक्रिय है. कई सारे लोकप्रिय, प्रमुख चॅनल्स भी उस के कार्यक्रम प्रसारित करते रहते है. इस लिये अब शेमारु के ही बॅनर तले उस के उच्च गुणवत्ता के कार्यक्रमों का प्रसारण यह ‘शेमारु’ के लिये स्वाभाविक अगला पडाव है.

इन दिग्गजों ने किया शिरकत

इस समारोह को ‘शेमारु’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हिरेन गडाजी ने संबोधित किया. उन्हों ने कहा, ‘शेमारु मराठी बाणा के लॉंच कि वजह से मराठी दर्शकों में ‘शेमारू एन्टरटेनमेंट’ (Shemaroo Entertainment) का पाया अधिक विस्तृत होगा, क्यों कि इस के जरीये हम बहुत हि बढीया, उच्च गुणवत्ता का कंटेंट दर्शको को उपलब्ध करायेंगे.
Shemaroo Entertainment Marathi Movie Channel: Shemaroo MarathiBana

दर्शक तथा विज्ञापनदाताओं कि दृष्टी से देखा जाये तो माध्यम तथा मनोरंजन के क्षेत्र में हम पहले से हि अपना स्थान निर्माण कर चुके है. वही गौरवशाली परंपरा को आगे बढाते हुए हम ‘शेमारु मराठीबाणा’ के माध्यम से बडी संख्या में मौजूद मराठी दर्शकों तक पहुँचने का प्रयास करेंगे. उन्हें उनकी हि भाषा में मनोरंजन का खजाना उपलब्ध करा के उन का मनोरंजन करेंगे.

इस समारोह मी उपस्थित सब का चेहता कलाकार स्वप्नील जोशी ( Marathi Actor Swapnil Joshi) ने कहा, शेमारू पिछलेकई दशकों से हम सबका मनोरंजन करती आई है और मैं इस यात्रा का ना केवल प्रत्यक्षदर्शी हूँ पर उसका हिस्सा रहा हूँ. मराठी इंडस्ट्री और बॉलिवूड का शेमारु आज महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है. आज उनके ही ‘शेमारू मराठीबाणा’ (Marathi Channel ShemarooBana) चॅनल के लॉन्च के समारोह उपस्थित हो कर मैं बडा उत्साहीत हूँ. ‘मराठी बाणा’ नाम में ही अभिमान तथा एकात्मता सम्मिलित है, और मुझे पूरा विश्वास है किया हम सबको फिल्म के माध्यम से अपने संस्कृती से नाता जोडने में और हमारे मूल स्त्रोत की तरफ गर्व से मुडने के लिए यह चैनल एक सशक्त माध्यम साबित होगा.

जाने माने अभिनेता, दिग्दर्शक तथा निर्माता महेश कोठारेजी ने इस अवसर पर कहा, ‘शेमारु कि स्थापना से ले कर आज तक मैं शेमारु से संलग्न हूँ.. यह एकमात्र कंपनी ऐसी है जहाँ आप को किसी भी बॅनरका कोई भी चित्रपट मिल सकता है. मेरी क्रिएटीव जर्नी में मुझे हमेशा शेमारु का साथ रहा. इस लिये ‘शेमारु मराठीबाणा’ (Shemaroo MarathiBana) को लेकर मै काफी उत्साहित हूँ. सभी मराठी चित्रपट तथा मराठी चित्र निर्माताओं के लिये यह एक उपयोगी माध्यम साबित होगा. ‘शेमारु’ने मनोरंजन के जगत में एक बडा मुकाम हासील किया है. वही गौरवशाली परंपरा का निर्वहन वो आगे भी करेंगे यह मुझे विश्वास है. इस चॅनलपर बढिया फिल्मे तथा नाटक देखने के लिये तथा इस चॅनल के माध्यम से अपने दर्शकों को रिझाने के लिये मैं भी काफी उत्साहित हूँ.

जाने माने अभिनेता श्रेयस तळपदे (Shreyas Talpade) ने भी इस चॅनल के लिये शुभेच्छा संदेश भेज कर अपनी ख़ुशी जतायी. इस संदेश में उन्होंने कहा, ‘मनोरंजन कि दुनिया का शेमारु एक अभिन्न तथा पायाभूत हिस्सा है. उन के पास कंटेंट का खजाना है. इस लिये उन्होंने अपना खुद का चॅनल लॉंच करना आवश्यक ही था. वह आज वो करने जा रहे है इस कि मुझे बेहद ख़ुशी है. 

क्यों कि हम निर्माता हमारी फिल्मे लोगों तक पहुँचाने के लिये ऐसे माध्यमों कि तलाश में रहते है. पिछले कई दशको में कंटेंट के संबंध में शेमारु प्रथम क्रमांक पर पहुच गयी है. बहुत अच्छे तरीके से वो हमारी फिल्मे लोगो तक पहुँचाते आये है.आज लॉंच हो रहा ‘मराठी बाणा’ चॅनल भी बहुत जल्द प्रथम क्रमांक का चॅनल बनेगा यह भरोसा मुझे है. उस के लिये उन्हें तहे दिल से हार्दिक शुभ कामनायें. 

वो मेरी भी फिल्मे प्रदर्शित करेंगे और भविष्य में एक साथ काम करने का अवसर प्राप्त होगा ऐसी आशा करता हूँ.

‘शेमारू मराठीबाणा’ अलग अलग तरीके कि मराठी फिल्मे तथा नाटक प्रसारित करेगा. डीडी फ्री डीश तथा कई केबल ऑपरेटर्स के पास यह चॅनल उपलब्ध हो चुका है. अन्य सभी डीटीएच चॅनल्स तथा महाराष्ट्र और गोवा के केबल ऑपरेटर्स के पास वो जल्द ही उपलब्ध होगा.
Shemaroo Entertainment Marathi Movie Channel: Shemaroo MarathiBana

‘शेमारू मी’ के संबंध में (About Shemaroo Me)


पाच दशक पूर्व एक सर्क्युलेटींग लायब्ररी के रूप में शुरू हुई शेमारू कंपनी (Shemaroo Company) आज डिजिटल दुनिया का एक महत्त्वपूर्ण घटक बन चुकी है.कन्टेन्ट की बादशहा मानी जाती है और उसी कंटेंट केबल पर भारतीय मार्केट पर राज कर रही है.

उसी ‘शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड’ (Shemaroo Entertainment Limited Launched App 'Shemaroo Me) ने अब एक अद्भुत ॲप लॉन्च किया है- ‘शेमारु मी (Shemaroo Me)! 

बॉलीवुड, मराठी, गुजराती, भक्ति, पंजाबी तथा बाल विभागो में अधिकृत कन्टेन्ट की खोज मे रहने वाले हर उम्र के ग्राहकों का व्यापक समाधान करने का काम यह एप्प करेगा. अपने पसंदीदा विभाग का कन्टेन्ट चुनकर उसके लिये अलग अलग पैसे देने का स्वातंत्र्य भी यह एप्प (Shemaroo Me App) ग्राहको को प्रदान करता है.


Shemaroo Me App Plan Price

उसका शुभारंभ रियायति मूल्य इस प्रकार है--- 
निजी कॅटेगरी प्लॅन्स के लिये हर माह 49/- 
पुरे साल के लिये 499/-
और सभी एक्सेस प्लॅन्स के लिए हर माह 129/-
और पुरे साल के लिए 999/-

Shemaroo Me App Available on- Google Play StoreiOSApp store. 

http://shemaroome.com पर जा कर यह ShemarooMeOTT app डाऊनलोड कर सकते है

No comments

Advertisment