Tanhaji The Unsung Warrior Review, VFX,Crew, Director, Unsung Warrior VFX, - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Tanhaji The Unsung Warrior Review, VFX,Crew, Director, Unsung Warrior VFX,

Tanhaji The Unsung Warrior Review, VFX,Crew, Director, Unsung Warrior VFX Tanhaji The Unsung Warrior सिनेमाघरों में रिलीज हो ...



Tanhaji The Unsung Warrior Review, VFX,Crew, Director, Unsung Warrior VFX


Tanhaji The Unsung Warrior Review,

Tanhaji The Unsung Warrior सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 

आज का राशिफल पढ़िए

  इस फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल मुख्य भूमिकाओं में हैं. तानाजी: द अनसंग वॉरियर(Tanhaji The Unsung Warrior)
छत्रपति शिवाजी महाराज के गहरे दोस्त तानाजी मालुसरे की कहानी है. तानाजी को छत्रपति शिवाजी महाराज का दाहिना हाथ माना जाता था. फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में हैं. वहीं काजोल तानाजी की पत्नी के किरदार में हैं.
फ़िल्म के रिलीज होने से पहले ही दर्शकों में इसको लेकर काफी उत्साह बना हुआ था और फ़िल्म के रिलीज आते ही लोगों में इसका जोश देखते हुए ही बन रहा है।

Tanhaji The Unsung Warrior VFX

इस फ़िल्म के VFX के बारे में हर तरफ चर्चा हो रही है, लोग इसकी वाहवाही कर रहे हैं और जमकर तारीफें हो रही हैं। Tanhaji The Unsung Warrior VFX को लेकर लोगों में क्या रियेक्शन है, एक नज़र डालते हैं। 
(People Reaction On Social Media: Tanhaji The Unsung Warrior VFX)









Tanhaji The Unsung Warrior:Director

इस फ़िल्म का निर्देशन किया है प्रसिद्ध डायरेक्टर ओम राउत ने। इससे पहले भी इन्होंने Haunted-3 का निर्देशन किया है। Tanhaji The Unsung Warrior में निर्देशक ओम राउत ने पर्दे पर बहुत कमाल दिखाया है। अभी तो यह शुरुवात है,आने वाले दिन अभी बाकी है।

Story Of Tanhaji The unsung Warrior

कहानी 4 फरवरी 1670 में हुए सिन्हागढ़ (तब कोणढाना के नाम से जाना जाता था) के युद्ध के बारे में है. इस युद्ध में तानाजी और मराठा योद्धाओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए औरंगजेब और उसके खास आदमी उदयभान राठौड़ के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. औरंगजेब पूरे हिंदुस्तान पर कब्जा करना चाहता है और शिवाजी के खास तानाजी उसे रोकने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी.

No comments

Advertisment