COVID 19: नौरंगा ग्राम सभा के युवाओं के प्रयास से भूखे लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

COVID 19: नौरंगा ग्राम सभा के युवाओं के प्रयास से भूखे लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

कोरोना वायरस ( COVID 19 ) की वज़ह से दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। कई देश पूरी तरह लॉकडाउन ( Lockdown World )  हैं। इससे भारत भी अछूता...

COVID 19: नौरंगा ग्राम सभा के युवाओं के प्रयास से भूखे लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

कोरोना वायरस (COVID 19) की वज़ह से दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। कई देश पूरी तरह लॉकडाउन (Lockdown World)  हैं। इससे भारत भी अछूता नहीं है।


COVID 19: नौरंगा ग्राम सभा के युवाओं के प्रयास से भूखे लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
अमेरिका से बृज किशोर पांडेय

लॉकडाउन इंडिया (Lockdown India) के दौरान देश के मजदूर वर्ग के लोगों की हालत बदतर है। लगातार दिल्ली से (Crowd in Delhi During Lockdown) लोग पलायन कर रहे थे। वही अभी कुछ शहरों में फंसे बड़ी संख्या में लोगों के पास खाने को नहीं है।

COVID 19: नौरंगा ग्राम सभा के युवाओं के प्रयास से भूखे लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

युवाओं के मार्गरदर्शक और समाज सेवी धनु ठाकुर के पास आया फोन

मजदूर वर्ग के लोग जो अन्य शहरों में काम कर रहे हैं, कई दिनों से राशन और अन्य ज़रूरतमंद सामान की वज़ह से काफी परेशान थे। उनके पास कोई रास्ता नहीं था। फिर उन्होंने नौरंगा ग्राम सभा के युवा प्रत्याशी धनु ठाकुर के पास फोन किया।
COVID 19: नौरंगा ग्राम सभा के युवाओं के प्रयास से भूखे लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

धनु ठाकुर ने बृज किशोर पांडेय से की बातचीत
इसके बाद धनु ठाकुर ने बृजकिशोर पांडेय, जो कि रामदयाल ठाकुर के डेरा, नौरंगा ग्राम सभा के निवासी हैं, उनसे बात की। वर्तमान समय में बृज पांडेय अमेरिका (US, America) में रहते हैं। हालांकि अमेरिका भी आजकल कोरोना वायरस (COVID 19 in America),US)  का सामना कर रहा है। 
COVID 19: नौरंगा ग्राम सभा के युवाओं के प्रयास से भूखे लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

बृज किशोर पांडेय ने जैसे ही यह बात सुना उन्होंने तुरंत अपने फेसबुक अकाउंट ( Facebook) के माध्यम से इस बात का ऐलान किया कि अगर कोई भी इंसान कहीं फंसा है तो धनु ठाकुर को या मुझे अपनी समस्या बताए, हम उसकी हर तरह से मदद करेंगे।
COVID 19: नौरंगा ग्राम सभा के युवाओं के प्रयास से भूखे लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

इसके बाद धनु ठाकुर के पास कई ज़रूरतमंद लोगों का फोन। धनु ठाकुर ने बृज किशोर पांडेय से बातचीत की और समस्या को उनके सामने रखा। जिसके बाद उन्होंने सराहनीय कदम आगे बढ़ाया।

5Minutes News से बातचीत करते हुए धनु ठाकुर ने बताया कि अब तक करीब 50-55 लोगों तक राशन सामग्री पहुंचा दी गई है।

आगे उन्होंने कहा कि हम और भी प्रयास कर रहे हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक ज़रुरत का सामान पहुंचाएं।

निश्चित ही यह एक बड़ा कदम है। यह एक उद्देश्य है लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की। अगर यही उद्देश्य सबके जीवन में आ जाये तो ज़ल्दी ही भारत कोरोना वायरस को हरा देगा।
COVID 19: नौरंगा ग्राम सभा के युवाओं के प्रयास से भूखे लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

5Minutes News भी आपके सपोर्ट में खड़ा है। अगर आपको भी कोई ज़रूरतमंद दिखे तो हमें ज़रूर कॉमेंट बॉक्स में बताएं। हम यथासंभव उसकी मदद करेंगे। 

No comments

Advertisment