2007 T-20 वर्ल्ड कप का फाइनल ( 2007 T-20 World Cup Final) मैच याद है आपको? जी हाँ, भारत और पाकिस्तान (India VS Pakistan T-20 World Cup Fin...
2007 T-20 वर्ल्ड कप का फाइनल (2007 T-20 World Cup Final) मैच याद है आपको? जी हाँ, भारत और पाकिस्तान (India VS Pakistan T-20 World Cup Final) के बीच वर्ल्ड कप के फाइनल का वो क्षण जब सबकी सांसें थम गई थीं।
एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान इस मुक़ाबले को जीत जाएगा।क्योंकि पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी और कप्तान मिसबाहउल (Misbah Ull haq in 2007 T-20 Final)हक़ पूरे लय में दिख रहे थे।
तब पारी का अंतिम ओवर भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni in 2007)ने लास्ट ओवर जोगिंदर शर्मा के हाथ में थमाया। तब जोगिंदर शर्मा(Joginder Sharma last over 2007 T-20 final) भारतीय टीम में नए थे। सबकी सांसें थम चुकीं थीं। लेकिन जोगिंदर शर्मा के इस निर्णायक ओवर ने भारत की झोली में मैच का तोहफ़ा डाल दिया।
ICC ने जोगिंदर शर्मा को किया सलाम
भारत के वर्ल्ड चैंपियन बॉलर जोगिंदर शर्मा अपनी वर्दी में लॉकडाउन इंडिया के दौरान ड्यूटी निभाते हुए नज़र आये।
जोगिन्दर शर्मा हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद हैं. मुश्किल हालात में जोगिन्दर का ऐसा जज्बा देखकर ICC ने उन्हें सलाम किया है.
आईसीसी ने जोगिन्दर शर्मा की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, '2007 में टी-20 वर्ल्ड कप हीरो (World Cup Hero) और 2020 में दुनिया के रियल हीरो. क्रिकेट करियर के बाद एक पुलिसकर्मी के रूप में भारत के जोगिंदर शर्मा वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच अपना काम कर रहे हैं.’
इससे पहले जोगिन्दर शर्मा ने ट्वीट (Joginder Sharma Twitter) करते हुए कहा था कि मैं 2007 से हरियाणा पुलिस में डीएसपी हूं. इस समय एक अलग तरह की चुनौती सामने है. हमारी ड्यूटी सुबह छह बजे से शुरू हो जाती है जिसमें लोगों को जागरूक करना, बंद का पालन करना और चिकित्सा सुविधाएं देना शामिल है.'
No comments