उत्तर प्रदेश के बलिया जिला ( Temple List in Uttar pradesh ) में स्थित प्रसिद्ध श्री फेकू बाबा का मंदिर( Temple ), जो लाखों श्रद्धालुओं की ...
उत्तर प्रदेश के बलिया जिला (Temple List in Uttar pradesh) में स्थित प्रसिद्ध श्री फेकू बाबा का मंदिर(Temple), जो लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का महाकेन्द्र (Village Temple) है।
मान्यता है कि श्री फेकू बाबा के दर (God Temple) से आज तक कोई सवाली खाली नहीं लौटा। आज तक जो भी सच्चे हृदय से जो भी मांगा मिल गया।
इसी श्रद्धा और भक्ति का परिणाम है कि मनोकामना पूर्ण होने के बाद भक्तगण बाबा को अपने भाव के अनुसार चढ़ावा चढ़ाते हैं।
एक ऐसा ही चढ़ावा, ऐसी ही भेंट, ऐसी ही भक्ति का रूप देखने को मिल रहा है। लगभग 51 (Temple Bell) किलो की घण्टी श्री फेकू बाबा (Shri Pheku Baba Temple) के दरबार में सुसज्जित होने जा रहा है।
बाबा के भक्तगण इस भाव भरे भेंट को बाबा के चरणों में समर्पित कर रहे हैं और यह बात पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
और हो भी क्यों ना, बाबा (Baba Temple) ने दिया है इतना कि भक्तगण भी बाबा को सच्चे दिल से अपने यथा संभव अर्पित कर रहे हैं।
श्री राम के (Sankirtan In Temple) नाम जिनके रोम-रोम में भरा हुआ है, जहां की सरजमीं पर धर्म का ध्वजा (Flag Of Temple) लहरा रहा है, जहाँ गंगा माता की (Ganga River Near Temple) धारा के साथ भक्ति की गंगा प्रवाहित (Ganga River in UP) हो रही है और जहाँ हर भक्त की मनोकामना होती है पूर्ण वही है श्री फेकू बाबा का (Temples Of Uttar Pradesh)मंदिर।
51 किलो की घण्टी की ध्वनि से गूंजायमान होगा श्री फेकू बाबा का पावन स्थान और यही ध्वनि दूर-दूर की वादियों में गूंजती हुई लोगों की चेतना को जागृत करेगी और पूरी होगी भक्तों (Devote Of God) की हर कामना।
JAY HO BABA
ReplyDelete